Magh Purnima 2025: माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज पटना के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी है। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति एवं विधि-व्यवस्था को लेकर पटना पुलिस मुस्तैद है।
श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद भगवान भास्कर को जल अर्पण कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं और अपने परिवार के सुख-शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। इस अवसर पर गरीब और ब्राह्मणों को दान भी दिया जा रहा है।
मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं। इस दिन गंगा स्नान करने से सुख-सौभाग्य, धन-संतान और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि आज के दिन गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिलता है।
शास्त्रों के अनुसार जो लोग गंगा नदी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं, वे घर पर भी स्नान कर इस पुण्य दिन का लाभ उठा सकते हैं। स्नान के बाद घर में पूजा-अर्चना करें और ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दे सकते हैं।
रिपोर्ट- अनिल कुमार