नशा मुक्त बिहार अभियान को चुनौती, पटना में नशीली दवाओं का बढ़ रहा कारोबार, बड़ा जखीरा बरामद

Patna - बिहार में 'सूखे नशे' (Dry Drugs) के बढ़ते प्रचलन के बीच, पटना पुलिस ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह घटना नशा मुक्त बिहार के संकल्प को युवाओं के बीच मिल रही चुनौतियों को उजागर करती है। पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के धारीचक, अनीसाबाद स्थित एसएस अस्पताल के पास से पुलिस ने एक तस्कर सागर कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद सागर कुमार के घर की तलाशी में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की। बरामदगी में लगभग 892 नशीली इंजेक्शन, नकद 36 हजार रुपये, और 10 मोबाइल फोन शामिल हैं। पटना सेंट्रल एसपी ने यह भी खुलासा किया कि जब्त किए गए 10 मोबाइल फोन उन लोगों से लिए गए थे, जो नशे की लत पूरी करने के एवज में इन्हें दे गए थे। पुलिस अब इन मोबाइलों के मालिकों का पता लगाकर नशे के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार आरोपी सागर कुमार ने स्वीकार किया कि नशीली दवाओं की यह खेप कंकड़बाग इलाके से लाई गई थी। इस जानकारी के आधार पर, पुलिस टीम ने तुरंत कंकड़बाग में छापेमारी की और वहां से भी नशीली दवाओं का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।
फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और इस पूरे रैकेट के मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। यह बड़ी बरामदगी दर्शाती है कि राजधानी पटना में भी नशीली दवाओं का अवैध व्यापार तेजी से फैल रहा है, जिसे रोकना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है।
रिपोर्ट - अनिल कुमार