Bihar News : पटना में कोचिंग से घर लौट रहे दो छात्रों का बदमाशों ने किया अपहरण, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
Bihar News : पटना में बेख़ौफ़ बदमाशों ने कोचिंग से घर लौट रहे दो छात्रों का अपहरण कर लिया. इस मामले को लेकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है........पढ़िए आगे

Patna: पटना और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों के हौसले बुलंद है। अपराधी दिनदहाड़े हत्या, अपहरण और दुष्कर्म जैसे एक के बाद एक कई बड़ी वरदात को अंजाम देते जा रहे हैं। वहीँ पटना पुलिस की सारे सुरक्षा के इंतजाम धरे के धरे रह जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की तो की बात करें तो अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे थाने के आसपास भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। एक ताजा मामला पालीगंज अनुमंडल के रानीतालब थाने से महज कुछ ही गज की दूरी पर स्थित कनपा पुल के पास कोचिंग कर अपने घर लौट रहे दो छात्रों का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। पुलिस परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर इस घटना गहन जांच में जुटी हुई है।
कब और कैसे हुआ वरदात
मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव निवासी शेखराम के 16 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार और जितेंद्र राम के 15 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बीते कल 20 तारीख मंगलवार को दोनों एक साथ अपने घर से कनपा बाजार स्थित मूनलाईट कोचिंग सेंटर कोचिंग करने गए थे। लेकिन देर शाम तक दोनों अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने दोनों को फोन कर संपर्क करने की कोशिश किया। परंतु इस दौरान दोनों का मोबाइल बंद बता रहा था।
परिजनों ने थाने में दर्ज कराया मामला.....
वहीं जब दोनों छात्र राकेश और सुजीत कोचिंग से पढ़कर देर शाम तक अपने अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने दोनों को खोजबीन शुरू कर करते हुए इधर उधर काफी तलाश किया। लेकिन कही कोई आता पता नहीं चल सका। इसी बीच आधी रात को करीब 1बजकर 18 मिनट पर राकेश कुमार ने मौके देख अपने मोबाइल से अपने भाई सुकेश कुमार के मोबाइल पर फोन किया और अपने अपहरण की आशंका जताते हुए कहा कि मैं कहां हूँ मुझे नहीं पता। मुझे अंधेरे कमरे में बंद कर रखा गया है। मुझे और सुजीत कुमार को कैसे उठा कर ले गए। राकेश कुमार ने अपने भाई सुकेश कुमार को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि कनपा पुल के पास से एक चाउमिंग के दुकान से उठकर ले गए हैं। इसी बीच वह यह कह कोई आ रहा है फोन काट दिया। इसके बाद अगले दिन परिजनों इस घटना की सूचना देते स्थानीय थाने लिखित शिकायत करते अपहरण की आशंका जताते मामले दर्ज कराया।
पुलिस जांच में जुटी.....
वहीं इस घटना की सूचना के बाद रानीतलाब थाने की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। दोनों युवकों की मोबाईल की लोकेशन ट्रेस करते हुए इसकी खोजबीन करने में जुटी गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस जल्द ही दोनों युवकों की सकुशल रिहाई की प्रयास कर रही हैं। दोनों युवकों की लोकेशन उत्तर प्रदेश के बनारस शहर की लोकेशन मिल रही है। पुलिस की एक टीम संभावित लोकेशन पर छापेमारी की लिए निकल चुकी है।वहां की पुलिस से संपर्क कर जल्द ही दोनों युवकों की सकुशल रिहाई हो जाने की उम्मीदें है। वहीं अभी स्थानीय पुलिस कुछ भी स्पष्ट रूप से जानकारी देने में कतरा रही है। जल्द ही इसकी उद्भेदन होने की संभावना है। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है। अब अपहरण हुई या कोई अन्य मामला है। यह अब जांच के बाद ही सबकुछ स्पष्ट पता चल पाएगा। वैसे परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में मामले दर्ज कराए हैं।
पटना से अमलेश की रिपोर्ट