Bihar diwas - सिर्फ 5 मिनट में खत्म हुआ बिहार दिवस का उद्धाटन समारोह, नहीं बजा बिहार गीत, जानें कारण
Bihar diwas - सीएम नीतीश कुमार ने बिहार दिवस का राजकीय समारोह का उद्घाटन किया। लेकिन इस कार्यक्रम को सिर्फ पांच मिनट में खत्म कर दिया गया। न तो बिहार गीत बजा और न ही नीतीश कुमार का संबोधन हुआ।

patna - पटना के गांधी मैदान में बिहार के 113वें स्थापना दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह का उद्घाटन नीतीश कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने मंच से बैलून उड़ाकर और दीप प्रज्जवलित कर तीन दिवसीय समारोह की शुरूआत की। लेकिन पूर्व में हुए सभी समारोह की तुलना में इस बार कार्यक्रम को सिर्फ 5 मिनट में खत्म कर दिया गया। जहां अबतक यह परंपरा रही थी कि उद्घाटन समारोह के दौरान बिहार गीत बजाया जाता है। इस बार बिहार गीत बजाए बिना ही कार्यक्रम को खत्म कर दिया गया। वहीं नीतीश कुमार का संबोधन कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया।
हालांकि सीएम के जाने के बाद बिहार गीत बजाया गया। जिसको लेकर समारोह में उपस्थित लोगों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई। उद्धाटन कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार से साथ सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी के साथ कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे।
राष्ट्रगान विवाद के बाद रखा गया कार्यक्रम छोटा
माना जा रहा है कि राष्ट्रगान विवाद में जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगे। उसके बाद सरकार के मंत्री और अधिकारी भी इस बार कोई रिस्क लेना नहीं चाहते थे। यही कारण है कि सिर्फ उद्घाटन करने तक ही सीएम नीतीश कुमार को मंच पर मौजूद रहने दिया गया और उसके बाद वह मंच से नीचे उतर गए।
इससे पहले राजकीय कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार ने सभी विभागों के पंडाल का जायजा लिया और इस बार कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली।
report - ranjan kumar