इंडिया गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को मिला बिहार के विपक्षी दलों का समर्थन, तेजस्वी ने लगाए गंभीर आरोप

उप-राष्ट्रपति पद के लिए INDIA गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार माननीय बी. सुदर्शन रेड्डी ने पटना में INDIA गठबंधन के दलों के नेताओं से मुलाकात कर आगामी चुनाव के लिए समर्थन प्राप्त किया।

India Alliances Vice Presidential candidate B. Sudarshan Red
India Alliances Vice Presidential candidate B. Sudarshan Reddy- फोटो : news4nation

Vice President : तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने की बातें करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इन दो गुजरातियों ने देश की सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है. दोनों ही लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. देश में जीतने भी संवैधानिक संस्था हैं उन सब पर कब्जा करने की कोशिश की गई है. यहां तक कि चुनाव आयोग पर भी कब्जा किया गया है. आज चुनाव आयोग के लोग अब भाजपा की भाषा बोलने लगे हैं. 


तेजस्वी ने उप राष्ट्रपति रहे जगदीप धनकड़ के अचानक इस्तीफा देने और उनके अब तक सार्वजनिक रूप से आगे नहीं आने पर बड़ा वाल उठाया. तेजस्वी ने कहा कि जगदीप धनकड़ के साथ जो हुआ वह दिखाता है कि कैसे पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सभी जगहों पर कब्जा करने की कोशिश में है. जो भी उनके विरोध में हैं उनके खिलाफ साजिश रची जाती है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने बिहार को प्रजातंत्र की जननी बताते हुए इस बार के उप राष्ट्रपति चुनाव को बेहद जरूरी बताया. 


वहीं उप-राष्ट्रपति पद के लिए INDIA गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार माननीय बी. सुदर्शन रेड्डी ने पटना में  INDIA गठबंधन के दलों के नेताओं से मुलाकात कर आगामी चुनाव के लिए समर्थन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ़ एक पद का नहीं, बल्कि लोकतंत्र, न्याय और संविधान की रक्षा का संघर्ष है. बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि बिहार में 2000 साल पहले सामाजिक न्याय की शुरुआत हुई थी. उन्होंने कहा कि उनसे बार बार पूछा जाता है कि आप न्यायाधीश रहे हैं. 50 से 55 साल तक न्यायिक क्षेत्र में रहे हैं. फिर सियासी दलदल में क्यों फंसे हैं.  


उन्होंने कहा कि मेरी यह यात्रा 1971 में शुरू हुई थी. मेरी उसी यात्रा का यह एक क्रम है. उन्होंने सभी से समर्थन की अपील की. अपनी जेब से संविधान की एक किताब निकालकर दिखाते हुए रेड्डी ने कहा कि राहुल गांधी ने जब मेरी जेब में इसे देखा था तो मैंने उन्हें कहा था कि पिछले 52 साल से वे इसे लेकर घूम रहे हैं. 

वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव हेतु INDIA गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी  के आगमन पर,बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। वहीं कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ शकील अहमद, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी INDIA गठबन्धन के वरिष्ठ नेतागण  भी उपस्थित रहे।

रंजन की रिपोर्ट