Bihar Train cancellations: बिहार में ठंड और कोहरे का असर! रेलवे ने दिसंबर–फरवरी तक कई एक्सप्रेस ट्रेनें की रद्द, यात्रियों की बढ़ी दिक्कतें

Bihar Train cancellations: उत्तर भारत समेत बिहार में घने कोहरे और ठंड के कारण भारतीय रेलवे ने दिसंबर से फरवरी तक कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया। यात्रियों को टिकट का पूरा रिफंड मिलेगा।

Bihar Train cancellations
रद्द की गई एक्सप्रेस ट्रेनें- फोटो : social media

Bihar Train cancellations: उत्तरी भारत में इस बार कड़ाके की सर्दी और लगातार छाए कोहरे ने रेल संचालन के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। यही वजह है कि Indian Railways ने दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली, मुंबई, बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वी भारत की ओर यात्रा करने वाले हजारों लोगों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और लो-विज़िबिलिटी में संचालन की दिक्कतों को देखते हुए यह निर्णय अनिवार्य था।

Fog के कारण रद्द की गई ट्रेनें

रेलवे के आधिकारिक नोटिस के अनुसार कोहरा बढ़ने की संभावना को देखते हुए कई प्रसिद्ध एक्सप्रेस ट्रेनों को दो से तीन महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद रखा जाएगा। इन ट्रेनों में वे गाड़ियां शामिल हैं जो रोज़ाना दिल्ली, मुंबई, पटना, वाराणसी और कोलकाता जैसे बड़े शहरों से यात्रियों का भारी दबाव संभालती थीं। Pratham Swatantrata Senani Express, Upasana Express और New Delhi Express यात्रा पर रोक

नए शेड्यूल के मुताबिक प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के अप और डाउन दोनों रूटों पर सेवाएं तय तिथियों से स्थगित कर दी जाएंगी।उपासना एक्सप्रेस और नई दिल्ली एक्सप्रेस भी कोहरे के कारण निर्धारित समय तक नहीं चलेंगी।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शून्य दृश्यता में ट्रेन चलाना खास तौर पर उत्तर भारतीय रूट्स पर जोखिम बढ़ा देता है, इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना आवश्यक है।

टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी

कई यात्रियों ने दिसंबर, जनवरी और फरवरी में छुट्टियों, कामकाज या निजी कारणों से अपनी यात्रा पहले ही प्लान कर ली थी। अब ट्रेनों के रद्द होने के कारण उनकी यात्रा योजनाएँ प्रभावित होंगी।रेलवे ने स्पष्ट किया है कि जिन टिकटों की बुकिंग रद्द की गई ट्रेनों में हुई थी, उन सभी का किराया यात्रियों को पूरा वापस मिल जाएगा।यात्रियों से यह भी कहा गया है कि यात्रा शुरू करने से पहले IRCTC, NTES या आधिकारिक रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर ट्रेन की ताज़ा स्थिति जरूर चेक करें।

मौसम सुधरते ही संचालन सामान्य होगा

रेलवे विभाग का कहना है कि जैसे ही कोहरे की तीव्रता घटेगी और दृश्यता बेहतर होगी, रद्द की गई सभी ट्रेनें दोबारा पटरी पर लौट आएंगी। अभी के लिए यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे उपलब्ध अन्य साधनों—जैसे बस सेवाएँ, अन्य ट्रेनों में उपलब्ध सीटें या निजी परिवहन—का उपयोग करके अपनी यात्रा जारी रखें। रेल अधिकारियों ने यह भी कहा कि मौसम की स्थिति लगातार मॉनिटर की जा रही है, और जरूरत पड़ने पर आगे और अपडेट जारी किए जाएँगे।