LATEST NEWS

Bihar Inter Exam 2025: इंटर का आखिरी परीक्षा कल, अंतिम दिन इन विषयों का होगा एग्जाम, नौंवे दिन इतने परीक्षार्थी हुए निष्कासित

Bihar Inter Exam 2025: बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा का कल आखिरी दिन है। आखिरी दिन इन विषयों की परीक्षा होगी। 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा ली जा रही है।

Bihar Inter Exam 2025
Bihar Inter Exam 2025- फोटो : social media

Bihar Inter Exam 2025: बिहार में इंटरमीडिएट का परीक्षा चल रहा है। इंटर परीक्षा का कल आखिरी दिन है। शुक्रवार यानी आज को शब-ए-बारात की छुट्टी के कारण परीक्षा नहीं होगी। कल इंटर परीक्षा खत्म हो जाएगा। जिसके बाद मैट्रिक की परीक्षा शुरु हो जाएगी। इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरु हुई थी। । राज्य भर के 1677 परीक्षा केंद्रों एग्जाम का आयोजन किया जा गया जिसमें करीब 12 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए। 

दो पालियों में इन विषयों की होगी परीक्षा

पहली पाली का परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 तक विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त विषयों जैसे - उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्सियन, पाली और बांग्ला की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 5:15 तक विज्ञान, कला और वाणिज्य के छात्रों के लिए कंप्यूटर साइंस और मल्टीमीडिया एंड वेब टेक की परीक्षा होगी। कला संकाय के लिए योगा और फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी। वोकेशनल कोर्स के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ, कृषि, बिजनेस स्टडी, एकाउंटेंसी आदि विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

नौवें दिन निष्कासन शून्य

गुरुवार को नौवें दिन परीक्षा दोनों पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई। पहली पाली में सोशियोलॉजी और वाणिज्य संकाय के लिए एकाउंटेंसी की परीक्षा थी। दूसरी पाली में सुरक्षा, ब्यूटीशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल आदि विषयों की परीक्षा आयोजित की गई। पटना जिले में सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी भी विद्यार्थी को निष्कासित नहीं किया गया।

Editor's Picks