IRCTC Hotel Scam: लालू-राबड़ी और तेजस्वी जाएंगे जेल? IRCTC घाटले मामले में होगी पेशी, कोर्ट सुनाएगा फैसला, चुनाव से पहले बढ़ी मुश्किल

IRCTC Hotel Scam: राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनकी परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आज कोर्ट IRCTC होटल घोटाले मामले में फैसला सुनाएगी, अगर फैसला लालू परिवार के खिलाफ होता है तो करीब 7 साल की जेल की सजा हो सकती है।

IRCTC Hotel Scam
IRCTC Hotel Scam- फोटो : social media

IRCTC Hotel Scam: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव और उनका परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। लालू परिवार फिलहाल दिल्ली में है और आज कोर्ट में उनकी पेशी है। रेलवे टेंडर घोटाला यानी IRCTC घाटला मामले में आज सुबह 10 बजे दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। इस मामले में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपी कोर्ट में सशरीर उपस्थित रहेंगे। इस मामले में अगर सजा होती है तो लालू परिवार को सात सालों के लिए जेल जाना पड़ सकता है। 

क्या है IRCTC घोटाला?

यह मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री थे। सीबीआई के मुताबिक, इस अवधि में रांची और पुरी स्थित IRCTC के दो होटलों के रखरखाव का ठेका सुझाता होटल्स नामक एक निजी कंपनी को गलत तरीके से दिया गया था। जांच एजेंसी का आरोप है कि इस सौदे के बदले लालू परिवार को पटना में एक कीमती जमीन दी गई थी। 

रेल मंत्री थे लालू यादव

इस मामले में लालू परिवार, IRCTC के तत्कालीन जीजीएम वी.के. अस्थाना, आर.के. गोयल और सुझाता होटल्स के निदेशक विजय और विनय कोचर भी आरोपी हैं। सीबीआई के तत्कालीन एडिशनल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने कोर्ट को बताया था कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने पुरी और रांची के BNR होटलों को IRCTC के अधीन ट्रांसफर कराया था। जिन्हें बाद में लीज पर देने की योजना बनी।

आज होगी अहम सुनवाई 

टेंडर प्रक्रिया के दौरान अनियमितताएं और हेराफेरी का आरोप लगाया गया है। टेंडर की प्रक्रिया IRCTC के तत्कालीन एमडी पी.के. गोयल ने पूरी की थी। 17 जुलाई 2017 को CBI ने लालू प्रसाद यादव समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की, जिसके बाद विनय कोचर सहित 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।