Bihar Election 2025: BJP के इन विधायकों का कटा टिकट ! CEC की बैठक में तय हुए प्रत्याशियों के नाम, आज जारी हो सकती है पहली लिस्ट
Bihar Election 2025: बीजेपी के कई विधायकों का टिकट कट जाएगा। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में एनडीए उम्मीदवारों का नाम तय हो गया है। आज पार्टी पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। हालांकि महागठबंधन में अब भी पेंच फंसा हुआ है। सोमवार सुबह तक महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं हुआ है। वहीं बीते दिन दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया गया । सूत्रों की मानें तो सीईसी की बैठक में ज्यादातर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं और अब आगे समिति की कोई अतिरिक्त बैठक नहीं होनी है।
कई विधायकों का कटा टिकट
सीईसी की बैठक के बाद बीजेपी के कई सीटिंग विधायकों का टिकट कटना तय हो गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जनता के असंतोष का सामना कर रहे मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट नहीं दिया जाएगा। पार्टी इस बार कई युवा और नए चेहरों को मौका देने के मूड में है।
सोमवार को जारी होगी पहली लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की पहली उम्मीदवार सूची सोमवार (13 अक्टूबर) को जारी की जाएगी। पार्टी नेतृत्व ने उम्मीदवार चयन में विनिंग कैपेबिलिटी और जनसंपर्क की मजबूती को प्रमुख मानदंड बनाया है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, नित्यानंद राय, सी.आर. पाटिल, सुधा यादव, बी.एस. येदियुरप्पा, विनोद तावड़े, और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
एनडीए में सीटों का बंटवारा तय
बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को सोशल मीडिया पर एनडीए के सीट बंटवारे का खाका साझा किया। इस समझौते के तहत BJP और JDU दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 6-6 सीटें मिली हैं।
सहयोगियों में असंतोष
सीट शेयरिंग के बाद एक ओर जहां जदयू बीजेपी का दावा है कि सभी सहयोगी दल संतुष्ट हैं तो वहीं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। मांझी ने जहां कहा कि उनकी पार्टी को कम आंकी गई है और एनडीए को इसका हरजाना भी भरना पड़ सकता है। वहीं कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर कार्यकर्ताओं से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो उनकी विवशता को समझे।
महागठबंधन में मची अंदरूनी कलह
जहां एक ओर एनडीए में तालमेल और रणनीति पर सहमति बन चुकी है, वहीं महागठबंधन में उम्मीदवार चयन और सीट बंटवारे को लेकर आंतरिक मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की आगामी रैलियों, प्रचार रणनीति और जनसंपर्क अभियानों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।