Bihar Vidhansabha Chunav 2025: एनडीए की सीटें तय, इन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे चिराग , मांझी और कुशवाहा

एनडीए का चुनावी समीकरण पक्का हो चुका है, और अब जेडीयू-बीजेपी बराबरी के साथ मैदान में, जबकि छोटे सहयोगी दलों ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की है।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025
इन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे चिराग , मांझी और कुशवाहा- फोटो : social Media

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति की बिसात अब साफ हो गई है। एनडीए के भीतर जेडीयू और बीजेपी दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि बाकी 41 सीटें छोटे सहयोगी दलों में बांटी गई हैं। इसमें चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, और जीतनराम मांझी की हम तथा उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें दी गई हैं।

हालांकि एनडीए में सीटों का आधिकारिक उम्मीदवारों का ऐलान अभी बाकी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान की 29 सीटों और उपेंद्र कुशवाहा की 6 सीटें स्पष्ट हो चुकी हैं।

चिराग पासवान की 29 सीटों में बखरी, साहेबपुर कमाल, तारापुर, रोसड़ा, राजा पाकड़, लालगंज, हायघाट, गायघाट, एकमा, मढ़ौरा, अगियांव, ओबरा, अरवल, गया, हिसुआ, फतुहा, दानापुर, ब्रह्मपुर, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलिरामपुर, हिसुआ, गोविंदपुर, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूम, कसबा, सुगौली और मोरवा शामिल हैं।मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान 30-35 सीटों की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने 29 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमति दे दी।

वहीं, जीतनराम मांझी की 'हम' पार्टी को मिली छह सीटों में सिकंदरा, कुटुंबा, बराचट्टी, इमामगंज, टेकारी और अतरी शामिल हैं। इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी तय हो गए हैं —इमामगंज: दीपा मांझी,बराचट्टी: ज्योति देवी, टेकारी: अनिल कुमार, सिकंदरा: प्रफुल्ल कुमार मांझी, अतरी: रोमित कुमार,कुटुंबा: श्रवण भुइंया

सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद 'हम' पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा, “हाईकमान ने जो फैसला किया है, उसे हम स्वीकार करते हैं, लेकिन हमें सिर्फ छह सीट देकर हमारी अहमियत कम आंकी गई है। इसका असर एनडीए पर पड़ सकता है।”

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को भी छह सीटें दी गई हैं. उजियारपुर, महुआ, सासाराम, दिनारा,  बाजपट्टी और मधुबनी सीट पर कुशवाहा के नेता ताल ठोकेंगे।  कुशवाहा का लक्ष्य इन इलाकों में कोइरी और कुशवाहा समुदाय के वोटों को साधना है.

कुल मिलाकर, एनडीए का चुनावी समीकरण पक्का हो चुका है, और अब जेडीयू-बीजेपी बराबरी के साथ मैदान में, जबकि छोटे सहयोगी दलों ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की है। यह सीट शेयरिंग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रणनीतिक समीकरणों को निर्णायक रूप से प्रभावित करेगी।