Jai Bhim Padyatra: पटना में 'जय भीम पदयात्रा' का हुआ आयोजन, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने युवाओं को दिया खास संदेश, जानिए क्या कुछ कहा...

Jai Bhim Padyatra: राजधानी पटना में जय भीम पदयात्रा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने हिस्सा लिया। आइए जानते हैं खेल मंत्री ने युवाओं से क्या कुछ कहा....

खेल मंत्री मनसुख मांडविया
पटना में आयोजित हुआ जय भीम पदयात्रा- फोटो : social media

Jai Bhim Padyatra:  केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया शनिवार को राजधानी पटना पहुंचे। जहां उन्होंने ‘जय भीम पदयात्रा’ में हिस्सा लिया। यह पदयात्रा गांधी मैदान से हाईकोर्ट तक आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों, मूल्यों और शिक्षाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। इस आयोजन की अगुवाई बिहार खेल मंत्रालय ने की, और इसे 'मेरा भारत युवा साथियों' के सहयोग से आयोजित किया गया। ‘जय भीम पदयात्रा’ का आयोजन देशभर के सभी प्रमुख राज्यों की राजधानियों में एक साथ किया गया, ताकि अंबेडकर जयंती को युवाओं के बीच व्यापक रूप से मनाया जा सके।

पटना में आयोजित हुई जय भीम पदयात्रा

बता दें कि, भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आज राजधानी पटना में ‘जय भीम पदयात्रा’ का शुभारंभ किया गया। इस पदयात्रा की अगुवाई केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की। इस मौके पर मंत्री मांडविया ने बताया कि देशभर में 5,000 से अधिक स्थानों पर बाबासाहेब की जयंती पर पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं। इनका उद्देश्य डॉ. आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां बाबासाहेब की प्रतिमा स्थापित है, वहां माल्यार्पण के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।

देश के युवा देश का भविष्य

उन्होंने युवाओं से देश की बागडोर संभालने का आह्वान करते हुए कहा, “देश का युवा ही देश का भविष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में 'विकसित भारत' के निर्माण का जो संकल्प लिया था, वह सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि एक दिशा है, एक मार्ग है, जिस पर आज का भारत आगे बढ़ रहा है।” मांडविया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1985 में 21वीं सदी का सपना दिखाया था, लेकिन उस सपने की ओर बढ़ने का रास्ता स्पष्ट नहीं किया गया था। इसके उलट प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प भी लिया और रास्ता भी दिखाया।

Nsmch

केंद्रीय खेल मंत्री की खास अपील

पदयात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, कि 'यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि युवाओं द्वारा लिए गए संकल्प का प्रतीक है विकसित भारत का निर्माण। हमें डॉ. आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेनी है, उनके बनाए संविधान से दिशा लेनी है और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ना है।' कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमाओं की सफाई करना केवल बाह्य स्वच्छता नहीं, बल्कि यह हमारे भीतर की स्वच्छता, सरकारी शुद्धता और सुशासन की दिशा में एक कदम है। अंत में मंत्री ने सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे मिलकर नए भारत के निर्माता बनें और डॉ. आंबेडकर के सपनों को साकार करें। जय भीम पदयात्रा अब न केवल श्रद्धांजलि का माध्यम है, बल्कि एक विकसित भारत की ओर आंदोलन बन चुका है।

ये नेता हुए शामिल 

पदयात्रा में शामिल होने वालों में भाजपा के कई शीर्ष नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन, विधायक श्रेयी सिंह, सांसद शांभवी चौधरी, विधायक संजीव चौरसिया, बीजेपी एमएलसी संजय मयूख, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, मंत्री सुरेंद्र महतो, मंत्री मोतीलाल प्रसाद और समाजसेवी शिशिर कुमार समेत कई अन्य नेता और कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान सभी ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समता और शिक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।