Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री आवास पर शुरु हुई जदयू की बड़ी बैठक, सीएम नीतीश उम्मीदवारों को करेंगे फाइनल
Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री आवास पर जदयू की बड़ी बैठक शुरु हो गई है। सूत्रों की मानें तो आज सीएम नीतीश उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा देंगे। कल से पहले चरण का मतदान शुरु होना है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एनडीए और महागठबंधन दोनों में सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति अभी नहीं बन पाई है, और इसे लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक बैठक का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज बिहार में तीन पार्टियों की बैठक हो रही है। जदयू की बैठक सीएम नीतीश के आवास पर शुरु हो गई। यह बैठक जदयू के उम्मीदवारों को तय करने के लिए रखी गई है। माना जा रहा है कि आज सीएम नीतीश उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लेंगे।
जदयू की बड़ी बैठक शुरु
दरअसल, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक सुबह 10 बजे से सीएम आवास में जारी है। बैठक का मुख्य एजेंडा पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देना है। सीटों के बंटवारे की आधिकारिक घोषणा से पहले यह कदम पार्टी की चुनावी तैयारियों के लिए अहम माना जा रहा है। सीएम नीतीश आज उम्मीदवारों को फाइनल करेंगे।
सीटों पर फंसा पेंच
एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसता हुआ दिख रहा है। एक ओर जहां एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सभी घटक दल अपने अपने दावे कर रहे हैं तो वहीं महागठबंधन में भी घटक दल के डिमांडों से तेजस्वी की टेंशन बढ़ी हुई है। बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन अहम है। एक ओर जहां जदयू की अहम बैठक जारी है तो वहीं दूसरी ओर राजद की बड़ी बैठक होनी है। साथ ही चिराग पासवान ने भी आपतकालीन बैठक बुलाई है।