lalan singh On PM Modi: पहलगाम हमले के बीच पीएम मोदी का मधुबनी दौरा, न पहनाई जाएगी माला, न ही होगा स्वागत रैली, ललन सिंह ने दिया बयान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी का मधुबनी दौरा सादगीपूर्ण रहेगा।जानिए क्या बदले पीएम के कार्यक्रम में, और ललन सिंह ने क्या कहा पाकिस्तान पर।

Lalan Singh statement
Lalan Singh statement- फोटो : social media

Lalan Singh On PM Modi Madhubani Visit: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। इसने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के मधुबनी दौरा अब सादगी से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दी है।उन्होंने कहा कि पीएम का दौरा पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए निर्धारित है, जिसमें वह कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

हमारे प्रधानमंत्री जवाब देने में सक्षम हैं- ललन सिंह

राजीव रंजन सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट किया कि इस "नृशंस कृत्य" के पीछे पड़ोसी देश का हाथ हो सकता है।बिना पाकिस्तान का नाम लिए उन्होंने कहा यह एक नृशंस कृत्य था, जिसमें निर्दोष पर्यटक मारे गए।प्रधानमंत्री उचित समय पर इसका जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दृढ़ संकल्पित नेता हैं और राष्ट्र की सुरक्षा प्राथमिकता है।

पीएम के स्वागत समारोह में कटौती

पहले पीएम के स्वागत के लिए एक जीप यात्रा, माल्यार्पण और भव्य आयोजन की योजना बनाई गई थी।लेकिन अब, शोक की इस घड़ी में, पूरे कार्यक्रम को सादगीपूर्ण और मर्यादित रूप में आयोजित किया जाएगा।

Nsmch

कोई माला नहीं पहनाई जाएगी

कोई स्वागत रैली नहीं होगी

सीधे मंच पर जाकर संबोधन देंगे और रवाना होंगे

विकास कार्यों की शुरुआत: 13,500 करोड़ की परियोजनाएं

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।सेमी-हाई-स्पीड रेलगाड़ियां जैसे नमो भारत इंटरसिटी ट्रेन, अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं। पूरे देश की पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम सभाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।हालांकि, पूरे कार्यक्रम का अंतिम खाका प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जल्द ही साझा किया जाएगा।

 प्रेस कांफ्रेंस में शामिल अन्य प्रमुख चेहरे

ललन सिंह के साथ इस प्रेस वार्ता में राज्य के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल,मंत्री नितिन नबीन,जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा शामिल थे। इन सभी नेताओं ने मिलकर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आम जनता से संयम और संवेदनशीलता बरतने की अपील की।

Editor's Picks