जदयू विधायक गोपाल मंडल को पुलिस ने उठाया, नीतीश के घर के बाहर धरना देना पड़ा महंगा, JDU में बवाल

JDU MLA Gopal Mandal
JDU MLA Gopal Mandal - फोटो : news4nation

Bihar News : मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे जदयू विधायक गोपाल मंडल को पुलिस ने मंगलवार को उठा लिया. भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने दावा किया है कि उनका टिकट कुछ लोग कटवाना चाहते हैं. इसी कारण वे नीतीश कुमार से मिलने के लिए आये थे. हालंकि पुलिस ने उन्हें सीएम आवास के बाहर ही रोक दिया. इससे नाराज गोपाल मंडल सुबह से ही सड़क पर गमछा बिछाकर बैठ गए थे. यहां तक कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह जब सीएम आवास में प्रवेश किये उस दौरान भी गोपाल मंडल वहीं थे लेकिन ललन सिंह ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया. 


इस बीच गोपाल मंडल प्रकरण के बीच ही भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल के अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी. कहा जा रहा है कि वे गोपाल मंडल से नाराज हैं. इसी कारण गोपाल मंडल को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. इन्हीं कारणों से उनहोंने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी.  


इसके पहले गोपाल मंडल का कहना है कि पार्टी के भीतर कुछ लोग उन्हें बेटिकट कराने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि “सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हैं जो मुझे टिकट नहीं देना चाहते, लेकिन मैं सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर अपनी बात रखूंगा।” इस दौरान उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की और मंडल के समर्थन में आवाज उठाई।


गोपाल मंडल अपने बयानों और कामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब चुनावी माहौल के बीच उनका यह विरोध फिर से सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। उधर, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। जदयू और बीजेपी के बीच कई सीटों पर मतभेद की स्थिति बनी हुई है, जबकि एलजेपी (रामविलास) भी अपने हिस्से को लेकर दबाव बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में सीटों पर सहमति बनने में अब भी समय लग सकता है।