Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका हत्याकांड में जेडीयू का आरोप, महागठबंधन पर साजिश रचने का शक, शूटर के राजनीतिक कनेक्शन की जांच की मांग

Gopal Khemka Murder: जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अभिषेक झा ने राष्ट्रीय जनता दल और उसके नेतृत्व वाले महागठबंधन पर कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में राजनीतिक साजिश रचने का शक जाहिर किया है।

Gopal Khemka Murder
गोपाल खेमका हत्याकांड के शूटर के राजनीतिक कनेक्शन की जांच की मांग- फोटो : social Media

Gopal Khemka Murder: बिहार के बहुचर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की जंग तेज हो गई है। जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अभिषेक झा ने राष्ट्रीय जनता दल  और उसके नेतृत्व वाले महागठबंधन पर राजनीतिक साजिश रचने का शक जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस मामले में गिरफ्तार मुख्य शूटर उमेश यादव के महागठबंधन से संबंधों की भी गहन जांच होनी चाहिए।

यह बयान उस समय आया है जब इस हत्याकांड में शामिल साजिशकर्ता अशोक शाह, शूटर उमेश यादव, और आर्म्स सप्लायर राजा उर्फ विकास में से राजा एनकाउंटर में मारा गया है। प्रवक्ता अभिषेक झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने तेज़ कार्रवाई की है, लेकिन अब जांच इस दिशा में भी होनी चाहिए कि शूटर उमेश यादव का किसी राजनीतिक दल विशेष से कोई संपर्क तो नहीं रहा है।"

उन्होंने आशंका जताई कि कहीं यह पूरी साजिश सरकार को बदनाम करने और जनता में भय फैलाने की पूर्व नियोजित रणनीति का हिस्सा तो नहीं है। "तार जुड़ते हैं, लिंक सामने आते हैं, और यही गहराते हुए शक को जन्म देता है कि यह एक राजनीतिक साजिश हो सकती है," अभिषेक झा ने कहा।

इस मामले में जेडीयू के वरिष्ठ प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा, "नीतीश सरकार कानून के माध्यम से अपराध का कलेजा तोड़ देगी। पटना पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, उन चेहरों का भी पर्दाफाश होगा जो अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं।"

जेडीयू की ओर से यह स्पष्ट संदेश है कि इस हत्याकांड को सिर्फ आपराधिक घटना के रूप में नहीं देखा जा सकता, बल्कि इसके राजनीतिक कनेक्शन और मंशा की भी गहन तफ्तीश जरूरी है। विपक्षी दलों के लिए यह सीधा आरोप और चुनौती भी है।