Bihar Chunav 2025: नीतीश के नाम पर जेडीयू का पावर शो, टाइगर अभी ज़िंदा है! मतगणना से पहले जदयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर से सियासी जंगल में मचा शोर
Bihar Chunav 2025: राजधानी में जेडीयू दफ़्तर के बाहर लगा एक पोस्टर राजनीतिक हलकों में जबरदस्त चर्चा का विषय बन गया है। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर के नीचे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है — टाइगर अभी ज़िंदा है।
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से ठीक पहले पटना की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। राजधानी में जेडीयू दफ़्तर के बाहर लगा एक पोस्टर राजनीतिक हलकों में जबरदस्त चर्चा का विषय बन गया है। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर के नीचे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है टाइगर अभी ज़िंदा है।
यह पोस्टर बिहार सरकार में मंत्री रहे रणजीत सिन्हा की ओर से लगवाया गया है। नीचे लिखा गया है कि दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण और अल्पसंख्यक के संरक्षक टाइगर अभी ज़िंदा है। पोस्टर में न सिर्फ़ नीतीश कुमार की सियासी ताक़त का प्रदर्शन झलक रहा है, बल्कि विरोधियों को एक स्पष्ट संदेश भी दिया गया है कि नीतीश की राजनीति को हल्के में लेना अभी भी भूल होगी।
बता दें एग्ज़िट पोल्स में एनडीए की सरकार बनती दिखाई दे रही है, जिसके बाद से एनडीए कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। टाइगर वाला पोस्टर उसी राजनीतिक जोश की झलक माना जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह पोस्टर न सिर्फ़ चुनावी मनोबल बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि नीतीश कुमार की सर्वसमाज के नेता वाली छवि को फिर से चमकाने की कोशिश भी है। दलित से लेकर सवर्ण और अल्पसंख्यक तक सभी वर्गों के नाम इस पोस्टर में शामिल किए गए हैं, जो जेडीयू के सबका साथ, नीतीश के साथ संदेश को और मज़बूत बनाता है।
अब जबकि 14 नवंबर को मतगणना होनी है, इस पोस्टर ने माहौल को और गरमा दिया है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि यह महज़ एक प्रचार नहीं, बल्कि नीतीश के समर्थकों का ऐलान है कि सियासी जंगल में चाहे जितने शिकारी उतर आएं, टाइगर अब भी ज़िंदा है!