Bihar Politics: पटना की सड़कों पर सुबह सुबह साइकिल उतरे जदयू के हजारों कार्यकर्ता, विपक्ष ने कल बिहार बंद का किया है ऐलान, जानिए क्या है वजह....
Bihar Politics: सुबह सुबह पटना में जदयू ने मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली है।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि, किसी गरीब, दलित या पिछड़े का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा।

Bihar Politics: बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष के आरोपों और बिहार बंद के आह्वान के बीच जदयू ने मंगलवार को पटना में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली। यह रैली जदयू के प्रदेश कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों में निकाली गई। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष मतदाता सूची को लेकर भ्रम फैला रहा है।
मतदाता जागरुकता साइकिल रैली
उन्होंने कहा कि गरीब, दलित, पिछड़े या अति पिछड़े किसी भी वर्ग के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से नहीं कटेगा। जदयू इस भ्रम को दूर करने के लिए पूरे बिहार के हर पंचायत में साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "सही नाम कटेगा नहीं, फर्जी नाम छूटेगा नहीं।" उन्होंने विपक्ष के बिहार बंद को नाकाम करने का दावा करते हुए कहा कि जदयू जनता के बीच जाकर सच्चाई बताएगी।
नहीं कटेगा किसी का नाम
उमेश कुशवाहा ने पूरे पटना में साइकिल रैली की अगुवाई की और लोगों से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपने नाम की जांच जरूर कर लें, ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव होने से पहले चुनाव आयोग मतदाता सूची पुनरीक्षण करा रही है। जिसका विरोध विपक्ष के द्वारा किया जा रहा है। इसको लेकर कल यानी 9 जुलाई को विपक्ष बिहार बंद का आह्लान भी किया है। साइकिल रैली में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, महासिचव छोटू सिंह शामिल हैं।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट