बेटा ललटेनवा… “गदहा चाहे कितने कोशिश कर ले ओकर सिर पर सिंग नहीं निकल सकता” बूझे… मांझी ने तेजस्वी की सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर किया तंज

बेटा ललटेनवा… “गदहा चाहे कितने कोशिश कर ले ओकर सिर पर सिंग न

Patna - हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा करनेवाले तेजस्वी यादव ने एनडीए की टेंशन बढ़ा  दी है। एनडीए की सभी पार्टियां अब तेजस्वी की घोषणा को नामुमकिन बताने में जुटे हैं। एक दिन पहले दिनकर की कविता  की   पक्तियों के जरिए 15 ग्राम मांगनेवाले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी की घोषणा  पर तंज किया  है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार में सत्ता पाने की बौखलाहट नजर आ रही है। जिस तरह से घोषणाएं की जा  रही है। तेजस्वी यादव जल्द ही यह कह सकते  हैं कि   सरकार बनी तो चांद और मंगल ग्रह पर सभी को फार्म हाउस  दिया जाएगा। 

मांझी   ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'लालू परिवार के सत्ता के प्रति बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है कि… तेजस्वी यादव अगले प्रेस कांफ्रेंस में यह घोषणा करते हुए कहेंगें “यदि बिहार में राजद सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को चाँद और मंगल ग्रह पर चार कठ्ठे का एक-एक फ़ार्म हाउस दिया जाएगा” बेटा ललटेनवा… “गदहा चाहे कितने कोशिश कर ले ओकर सिर पर सिंग नहीं निकल सकता” बूझे…'