Bihar Politics: जीतन राम मांझी अकेले लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव ! सीट शेयरिंग के पहले बड़ा बयान, इतने सीटों पर ठोकी ताल, NDA में हड़कंप...
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी के दौरे से पहले बड़ा बयान दे दिया है। मांझी ने कहा है कि अगर एनडीए गठबंधन में उन्हें 15 से 20 सीट नहीं मिली तो फिर वो अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। जीतनराम मांझी ने कहा है कि वो अकेले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। जीतनराम मांझी ने कहा है कि अगर एनडीए में उनको 15 से 20 सीट नहीं मिला तो वो अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। जीतन राम मांझी ने कहा है कि वो 100 सीटों पर अकेले ताल ठोकेंगे। बता दें कि सीट शेयरिंग के बीच मांझी के इस बड़े बयान से एनडीए में खलबली मच गई है। पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले मांझी ने बड़ा बयान दिया है।
मांझी ने बताया क्या है उनका लक्ष्य
दरअसल, रविवार को बोधगया में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान जीतनराम मांझी ने यह बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि इस बार उनकी पार्टी का लक्ष्य हर हाल में मान्यता प्राप्त दल बनने का है। मांझी ने कहा कि इसके लिए पार्टी को कम से कम आठ सीटों पर जीत और कुल मतों का छह प्रतिशत वोट हासिल करना जरूरी है। उनका कहना था कि यह तभी संभव है जब एनडीए गठबंधन में उन्हें 15 सीटें दी जाएं।
अकेले 100 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
जीतनराम मांझी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीट बंटवारे में सम्मानजनक हिस्सेदारी नहीं मिली, तो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अकेले चुनाव लड़ेगी और 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। मांझी ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी के 10 से 15 हजार वोटर मौजूद हैं और इस आधार पर वे अकेले भी छह प्रतिशत वोट हासिल कर सकते हैं।
पार्टी का 'अनरजिस्टर्ड' रहना अपमानजनक
उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी को बने दस साल हो चुके हैं और अब तक 'अनरजिस्टर्ड' रहना उनके लिए अपमानजनक है। इस बार का चुनाव उनके लिए “करो या मरो” की स्थिति है। एनडीए में अपनी अहमियत बताते हुए मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी बिना पैसा खर्च किए भीड़ जुटा लेती है, जबकि दूसरी पार्टियां पैसे के दम पर भीड़ बुलाती हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि गठबंधन उन्हें पर्याप्त सीटें देगा और 2025 में उनकी पार्टी मान्यता प्राप्त दल के रूप में उभरेगी।