Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट में बढ़ाई गई सुरक्षा, सिर्फ इन गाड़ियों को बेरोकटोक जाने की होगी अनुमति, गोली मिलने की घटना के बाद बदली गई व्यवस्था
patna highcourt - पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अब यहां बिना रोकटोक सभी गाड़ियां की जाने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही नया पास जारी किया जाएगा

Patna - पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पक्का और सुदृढ़ करने के लिए हाई कोर्ट प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है। हाईकोर्ट प्रशासन ने एक नया वाहन पास जारी किया जा रहा है।जिस गाड़ी पर नये पास चिपका रहेगा, उस गाड़ी को बेरोक टोक हाईकोर्ट परिसर के अंदर जाने की अनुमति होगी। उस गाड़ी में सवार अधिवक्ता को ड्रॉप कर वापस पार्किंग में या घर चली जायेगी। नये पास पर पटना हाईकोर्ट लिखा हुआ है।साथ ही नीचे पीक एंड ड्रॉप लिखा हुआ है।
सख्ती से पालन करने का निर्देश
जिस वकील को नये पास की आवश्यकता है, वे हाई कोर्ट प्रशासन से सम्पर्क कर पास जारी करा सकते हैं।नये पास को लागू करने की जिम्मेवारी हाई कोर्ट के सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को दी गई हैं। इसे कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया गया है।
अभी कहीं भी गाड़ी ले जाते हैं अधिवक्ता
मौजूदा समय में कोई भी अधिवक्ता अपनी गाड़ी को तय स्थान से आगे ले जाते हैं।अभी सभी को हाई कोर्ट की ओर से बनाई गई पार्किंग स्थान पर गाड़ी को पार्क करना है। लेकिन कई लोग तय जगह से आगे अपनी गाड़ी को ले जाते हैं और गाड़ी को पार्क कर देते हैं।इससे जहाँ दूसरों को असुविधा होती है,वहां सुरक्षा की दृष्टि से खतरा हो सकता है।
बता दें कि बुधवार को पटना हाईकोर्ट की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था व चाक चौबंद सुरक्षा होने के बावजूद लायर्स एसोसिएशन में रिवाल्वर की गोलियां पाई गई थी।आनन फानन में वकीलों ने हाई कोर्ट प्रशासन को सूचना दी। हाईकोर्ट ने कोतवाली थाना को सूचना दी।सूचना पर पुलिस एवं हाई कोर्ट के अधिकारियों की मौजूदगी में गोलियां को जब्त किया।