Bihar News: जेपी गंगा पथ पर दीदारगंज से कंगन घाट तक एलिवेटेड रोड हुआ तैयार, इस दिन सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
Bihar News: जेपी गंगा पथ पर दीदारगंज से कंगन घाट कर एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो गया है। सीएम नीतीश इस रोड का उद्घाटन करेंगे। इस रोड के बन जाने से लाखों लोगों को फायदा होगा।

Bihar News: बिहार में कई परियोजनाओं का निर्माण काम अंतिम चरण में है। विधानसभा चुनाव के पहले कई परियोजनाओं की शुरुआत होनी है। वहीं ताजा मिली जानकारी अनुसार पटना को दीघा से दीदारगंज तक जोड़ने वाला जेपी गंगा पथ का नया एलिवेटेड रोड कंगन घाट से दीदारगंज के बीच बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BSRDC) के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री से उद्घाटन के लिए समय मांगा गया है। इसके बाद यह सड़क आम जनता के लिए खोल दी जाएगी।
एलिवेटेड रोड तैयार
जानकारी अनुसार यह एलिवेटेड रोड कुल 20.5 किलोमीटर लंबा है। जिससे दीघा से दीदारगंज तक की यात्रा अब आसान हो जाएगी। फिलहाल लोग दीघा से कंगन घाट तक 15.5 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं, लेकिन नए मार्ग के शुरू होते ही शहरवासियों को बाइपास पर लगने वाले भीषण जाम से राहत मिलेगी। खासकर जीरो माइल और पटना सिटी स्थित गायघाट से दीदारगंज की ओर जाने वालों को अब बाइपास का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
केवल छोटे वाहनों को अनुमति, एम्बुलेंस को मिलेगा त्वरित रास्ता
जेपी गंगा पथ पर बड़े व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। केवल छोटे निजी वाहन इस मार्ग पर चल सकेंगे, जिससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी और यातायात सुगम रहेगा। इसके साथ ही दीदारगंज से आने वाले मरीजों के एम्बुलेंस अब सीधे पीएमसीएच और पटना एम्स जैसे बड़े अस्पतालों तक जल्द पहुंच सकेंगे।
गायघाट पर जल्द बनेगा अंडरपास, पटना घाट कनेक्टिविटी की भी तैयारी
गायघाट से दीदारगंज की ओर जाने वाले लोगों के लिए जल्द ही एक नया अंडरपास बनाया जाएगा, जिससे शहरवासियों को कृष्णा घाट अंडरपास का लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। वहीं, पटना घाट की कनेक्टिविटी को चालू करने की योजना पर भी तेजी से काम हो रहा है। रेलवे की जमीन पर इस कनेक्टिविटी को तैयार करने के लिए एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है। इस परियोजना के शुरू होने से पटना में यातायात व्यवस्था को बड़ा सहारा मिलेगा और शहरवासियों को सुगम और तेज यात्रा का लाभ मिलेगा।