Bihar News: जेपी गंगा पथ का हो रहा कायापलट, इस दिन से लोगों को मिलेगी बैठने और वाहन पार्क करने की सुविधा
Bihar News: जेपी गंगा पथ पर विकास का कार्य तेजी से हो रहा है। एलसीटी घाट से कुर्जी घाट तक नो वेंडिंग जोन का निर्माण किया जा रहा है। लोगों को यहां बैठने और पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी।

Bihar News: राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ को अब बेहतर बनाया जा रहा है। अगले महीने से जेपी गंगा पथ पर आम लोगों के बैठने औऱ वाहन पार्क करने की भी सुविधाएं दी जाएगी। तेजी से जेपी गंगा पथ पर विकास कार्य जारी है। एलसीटी घाट से कुर्जी घाट तक नो वेंडिंग जोन बनाया जाएगा।
गंगा पथ पर मिलेगी बेहतर सुविधा
दरअसल, पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत गंगा पथ पर सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास तेज़ी से चल रहे हैं। इस परियोजना के तहत एलसीटी घाट से कुर्जी घाट तक 2 किलोमीटर के हिस्से को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। जहां व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी। इस क्षेत्र में वॉकिंग ट्रैक बनाने की योजना भी थी। हालांकि सीढ़ियों के निर्माण पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
बैठने की सुविधा
अप्रैल तक गंगा पथ पर लोगों को बैठने के स्थान और पार्किंग जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। इस विकास कार्य में कुल ₹36.86 करोड़ का खर्च अनुमानित है। यह परियोजना गंगा पथ को एक आधुनिक और आकर्षक स्थान में बदलने के उद्देश्य से बनाई गई है।
जंपी गंगा पथ पर मिलेगी ये सुविधाएं
जेपी गंगा पथ पर कई सुविधाएं मिलेगी। दीघा गोलंबर से आगे 7 किलोमिटर में 150 से अधिक जगहों पर गोलंबर या रोटरी जैसे स्थलों का भी निर्माण किया जाएगा। दीघा गोलंबर के पास 500 फैब्रिक दुकानें प्रस्तावित वेंडिंग जोन में बनेंगी। लोगों के बैठने के लिए प्लांटर बेड के बीच बेंच लगाई जाएगी। लोगों को पिंक याा घुमंतू टॉयलेट की सुविधा दी जाएगी। साथ ही लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा दीघा गोलंबर औऱ गंगा चैनल ब्रिज के पास दी जाएगी।