Mokama Kanwariya Accident: शिवभक्तों की आस्था पर टूटा दुखों का पहाड़!बलिया से देवघर जा रहे कांवरियों की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, दर्जनों घायल
Mokama Kanwariya Accident: बलिया से देवघर जा रहे कांवरियों की गाड़ी को मोकामा के पास ट्रक ने टक्कर मारी। हादसे में दो कांवरियों की मौत और दर्जनभर से अधिक घायल। जानिए पूरी जानकारी।

कांवड़ियों की गाड़ी का हादसा!- फोटो : news4nation
Mokama Kanwariya Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से देवघर बोल बम जाने वाले कांवड़ियों की गाड़ी को पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया, जिसमें दो कांवरिया की मौत हो गई है। वही एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार और मोर गांव के पास फोरलेन पर हुआ। घायलों को गंभीर अवस्था में रेफरल अस्पताल मोकामा में भर्ती कराया गया है, जिसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।
मोकामा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है। वहीं हादसे में मारे गए दो कांवरियों के पोस्टमार्टम करने की तैयारी में लगी है। घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मची हुई है।
मोकामा से विकास कुमार की रिपोर्ट