रामविलास पासवान ने जिस रेल लाइन को दी स्वीकृति उस पर अब शुरू होगा रेल सफर, पीएम मोदी 24 अप्रैल को बिहार के इन जिलों को देंगे तोहफा
PM Modi in Bihar : बिहार के एक रूट पर लोगों को करीब 25 साल के बाद रेल सफर करने का सपना साकार होने जा रहा है. पीएम मोदी 24 अप्रैल को अपने बिहार दौरे में गड़िया-अलौली नई रेल लाइन का तोहफा देंगे.

PM Modi in Bihar : वर्ष 1998 में जिस रेल परियोजना को तत्कालीन रेलमंत्री रामविलास पासवान ने स्वीकृति दी थी, वह सपना अब साकार हो रहा है जब 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खगड़िया-अलौली नई रेल लाइन का तोहफा बिहार को देंगे. खगड़िया-अलौली नई रेल लाइन पर अब यात्री ट्रेनें चलेंगी. 44 किलोमीटर लंबी खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना अंतर्गत खगड़िया से अलौली गढ़ तक 18.5 किलोमीटर नई रेल लाइन पर 24 अप्रैल को सहरसा से अलौली गढ़ तक मेमू ट्रेन चलाने को हरी झंडी दिखाई जाएगी। खगड़िया से अलौली गढ़ तक नई मेमू ट्रेन मिलेगी।
मेमू ट्रेन सहरसा से खगड़िया होते हुये अलौली गढ़ तक जाएगी। कहा जा रहा है कि वापसी में यह ट्रेन खगड़िया होते हुए समस्तीपुर तक जाएगी। वहां से फिर खगड़िया होकर सहरसा तक चलकर वापस लौटकर खगड़िया होते हुये अलौली तक जाएगी। बता दें कि इस साल ही गत 12 मार्च को रेल पूर्वी जोन कलकत्ता के मुख्य संरक्षा आयुक्त सुबो मोय मित्र ने इस नई रेलखण्ड का निरीक्षण कर पैसेंजर ट्रेन चलाने की अनुमति दी थी।
इससे पहले 2022 में मई माह में समस्तीपुर रेल डीआरएम ने इस रेलखंड पर मालगाड़ी का 80 की स्पीड से ट्रायल किया था। जिसके बाद से ही अलौली तक मालगाड़ी चलाई जा रही थी। बता दें कि 1998 में 162 करोड़ की लागत से तत्कालीन रेलमंत्री रामविलास पासवान ने 44 किलोमीटर लंबी खगड़िया कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना को स्वीकृति दी थी।
वंदे मेट्रो की होगी शुरुआत
पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अनुसार पीएम मोदी मधुबनी से रिमोट द्वारा मेमू ट्रेन के परिचालन को इस रूट पर झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पीएम मोदी अपने दौरे में 24 अप्रैल को समस्तीपुर डिवीजन की तीन नई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसमें खगड़िया अलौली (18 KM), हसनपुर बिथान (10 KM) और सुपौल पिपरा (22 KM) का रेलखंड शामिल है. वहीं समस्तीपुर डिवीजन से 2 नई आधुनिक ट्रेन चलेगी जिसका 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किया जाएगा. इसमें एक ट्रेन जयनगर पटना नमो भारत रैपिड रेल है. वहीं दूसरी ट्रेन सहरसा मुंबई अमृत भारत ट्रेन वाया खगड़िया समस्तीपुर है. वहीं