खेसारी लाल यादव के लिए अभिनेता से नेता बनना मुश्किल, छपरा में भाजपा प्रत्याशी से इतने वोटों से पीछे
Patna - अभिनेता से नेता बनने की तैयारी कर राजनीति में उतरे खेसारी लाल यादव के लिए पहला अनुभव कड़वा होता नजर आ रहा है। छपरा सीट से चुनाव लड़ रहे अपनी चुनावी सभाओं में जुटी भीड़ को वोट में बदलवाने में नाकाम साबित होते नजर आ रहे हैं।
यहां अभी तक मतों की हुई गिनती में खेसारी लाल यादव भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी से पिछड़ते नजर आ रहे हैं. अभी तक छह राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसमें छोटी कुमारी 2094 वोटों से लीड कर चुकी हैं। जहां खेसारी लाल यादव अभी 16461 वोट हासिल कर पाए हैं। वहीं दूसरी तरफ छोटी कुमारी 18555 वोट हासिल कर चुकी हैं
अभी 22 राउंड के वोटों की गिनती बाकी
छपरा विधानसभा में कुल 28 राउंड के वोटों की गिनती होनी है। ऐसे में आनेवाले राउंड में खेसारी लाल यादव फैसला अपने पक्ष में बदल सकते हैं।