Bihar election 2025 - पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के बाद अब इस भोजपुरी स्टार की पत्नी भी उतरेगी सियासी रण में, इस पार्टी के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव
Bihar election 2025 - बिहार चुनाव में कई भोजपुरी और लोक कलाकार अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। फिलहाल, आधा दर्जन कलाकार टिकट के दावेदार हैं।

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव में कई भोजपुरी एक्टर अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में है। जिसमें सबसे पहला नाम भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय का है। जिन्हें जनसुराज ने करगहर सीट से अपना उम्मीदवार नियुक्त किया है। वहीं पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पहले से ही चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है। अब ताजा खबरों के अनुसार भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी भी चुनावी मैदान में उतर सकती हैं।
बताया जा रहा है चंदा देवी को राजद छपरा सीट से मौका दे सकता है। हालांकि अभी इस पर अधिकारिक फैसला नहीं हुआ है। क्योंकि राजद ने अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी नहीं की है।
बता दें कि खेसारी लाल यादव का लालू परिवार से नजदीकी जगजाहिर है। अक्सर वह तेजस्वी और लालू यादव की तारीफ करते नजर आते हैं। जिसके बाद उनके राजनीति में आने की चर्चा अक्सर होती रही है।
खेसारी की लोकप्रियता तय करेगी पत्नी की जीत
अगर चंदा देवी ने छपरा सीट से नामांकन किया तो आरजेडी के चुनावी समीकरण बदल सकते हैं क्योंकि खेसारीलाल की पत्नी के उतारे जाने के बाद यह बात खुद खेसरीलाल के रसूख पर आ जाती है। इस सीट को जीतने के लिए खेसारी जी-जान लगा देंगे।
खेसारी लाल यादव की पत्नी के अलावा बीजेपी भी चुनाव में कई भोजपुरी कलाकारों को मौका देने की तैयारी में हैं. जिसमें पवन सिंह के अलावा लोक गायिका मैथिली ठाकुर भी भाजपा नेताओं से मुलाकात कर चुकी हैं। वहीं, अक्षरा सिंह की भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से शिष्टाचार मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चा तेज हुई है।