बकाया रुपयों की उगाही के लिए पटना में अपहरण; 8 घंटे में अपहृत सकुशल बरामद, 6 गिरफ्तार

Patna - राजधानी पटना में बकाया रुपयों की उगाही को लेकर एक व्यक्ति के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में हुई, जहां से सन्नी नामक एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया। अपहर्ताओं ने तत्काल अपहृत की पत्नी के मोबाइल पर कॉल करके ₹5,00,000 (पाँच लाख रुपये) की फिरौती मांगी और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
अपहृत की पत्नी द्वारा इस मामले की सूचना तत्काल सचिवालय थाना में दर्ज कराई गई। मामला जमीन के रुपयों के लेनदेन से जुड़े विवाद का था, जिसकी गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। इसके तहत, सेंट्रल एसपी दीक्षा के नेतृत्व में सचिवालय डीएसपी-1 और गर्दनीबाग थाना पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही अनुसंधान शुरू किया और घटनास्थल से अपहृत व्यक्ति की मोटरसाइकिल बरामद की। सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि तकनीकी प्रयासों और लगातार छापेमारी के माध्यम से पुलिस टीम ने महज 8 घंटे के भीतर एक बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने जीरो माइल बाईपास इलाके से अपहृत सन्नी को सकुशल बरामद कर लिया।
अपहृत की सकुशल बरामदगी के साथ ही पुलिस ने इस वारदात में शामिल 6 अपहरणकर्ताओं को भी मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान देवानंद कुमार, रमेश कुमार, विकास, मनोज, पवन और दीपक के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से अपहरण में प्रयुक्त एक काली स्कॉर्पियो, 01 आईफोन, 01 कीपैड मोबाइल और 06 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि अपहरण की यह घटना जमीन के रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के कारण की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में शामिल कुछ अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पटना से अनिल की रिपोर्ट)