जानें क्यों हुआ था कोच अटेडेंट का अपहरण, हो गया बड़ा खुलासा

जानें क्यों हुआ था कोच अटेडेंट का अपहरण, हो गया बड़ा खुलासा

patna - पटना जिले के बाढ़ इलाके से बीती रात पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट को अगवा करने के मामले में रेल पुलिस ने बड़ा खुलासा किया  है। रेल पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही पांच किडनैपरों को गिरफ्तार कर  लिया । साथ ही अपहृत को भी रेस्क्यू कर लिया. अब रेल पुलिस   ने इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा किया है।

रेल एसपी ने बताया कि जिस अपहृत  कोच अटेंडेंट को अगवा  किया गया, उस ट्रेन में बंगाल से शराब की खेप लाई जा रही थी। जिसकी सूचमा मिलने पर आरपीएफ की टीम ने सिमुलतला के पास शराब की खेप को बरामद किया।

नुकसान की भरपाई चाहते थे तस्कर

शराब  की खेप पक़ड़े जाने  के बाद हुए नुकसान से तस्कर गुस्से में थे। वह नुकासा की भरपाई करना चाहते थे। जिसके बाद कल ट्रेन से जैसी ही बाढ़ स्टेशन के आसपास  पहुंची, उन्होंने चेन पुलिंग कर पहले ट्रेन को  रूकवा लिया और कोच अडेटंट राकेश कुमार  को अपहण कर अपने साथ ले गए। 

पीड़ित कोच अटेंडेंट राकेश कुमार से फिरौती के रूप में की जिसमें अपहर्ताओं को 14 हजार ऑनलाइन पीड़ित द्वारा परिवार से मंगवाकर दिया गया।रेल एसपी ने कहा कि अपहर्ताओं ने रेल पुलिस की दविश से भय में आकर अपहृत राकेश कुमार को छोड़ दिया जिसके बाद पीड़ित कोच अटेंडेंट डरे सहमे राकेश साउथ बिहार ट्रेन से चितरंजन के लिए जा रहे थे।

 जिस दरम्यान रेल पुलिस ने बरामद किया। वही पीड़ित से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 2 देसी कट्टा,2 जिंदा कारतूस,7 खोखा ,22,750 ml अवैध शराब की खेप को बरामद किया है फिलहाल इस मामले में फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट