Bihar politics - महागठबंधन में कब होगा सीटों का बंटवारा, मुकेश सहनी ने बता दिया

Patna - विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज महागठबंधन घटक दलों की बैठक के बाद कहा कि बहुत जल्द महागठबंधन में सीटों पर फैसला कर लिया जाएगा।
बैठक को लेकर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोग सभी बैठकर एक-एक सीट पर बात कर रहे हैं। कौन कहाँ से जीत सकता है, कहाँ से किसको लड़ाने से फायदा होगा, इस पर चर्चा हुई है।
उन्होंने कहा कि हम लोग बराबर चर्चा करते रहते हैं। सभी जिलों को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं। हाल ही में हुई यात्रा में भी हम लोग चर्चा करते रहे हैं। कहीं कोई समस्या नहीं है।
महागठबंधन में समन्वय समिति बनी हुई है, जिसके अध्यक्ष तेजस्वी यादव हैं। वे ही इसको लेकर घोषणा करेंगे। मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी मांग सर्वविदित है लेकिन हमने हमेशा यह भी कहा है कि हम लोगों के लिए सीट मायने नहीं रखती है। सीट बंटवारे को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है।
वीआईपी के प्रमुख ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और वे ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं। उप मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी कोई विवाद नहीं है। इसके नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि 15 सितंबर तक सब कुछ फैसला होने की उम्मीद है।