Bihar News: पटना के काेतवाली थाना के दाराेगा सुरेंद्र कुमार शर्मा काे सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत ने निलंबित कर दिया। काेतवाली थानेदार राजन कुमार की अनुसंशा पर दाराेगा काे निलंबित किया गया। वे थानेदार काे बिना बताए ड्यूटी से गायब थे। वे पुलिस लाइन चले गए और किसी काे नहीं बताया। थानेदार ने बतासा कि ड्यूटी में लापरवाही के आराेप में सिटी एसपी सेंट्रल से कार्रवाई करने की सिफारिश की गई थी।
सुरेंद्र का कहना है कि 15 मार्च को होली के दिन ड्यूटी लगी थी। उस दिन शाम 7 बजे एक संदिग्ध गाड़ी बहुत तेज रफ्तार से आती दिखी। उस कार पर 5 लड़के बिना कपड़े के हुड़दंग करते भाग रहे थे। उनकी गाड़ी के अगले पहिया पंचर था। रोकने का प्रयास किया। वो रुके नहीं। इसके बाद पीआइआर को मैंने सूचना दी और पीछा किया पर वो सभी भाग गए। मेरी गाड़ी पीछा करने के चक्कर में रफ्तार में थी। इसी बीच दूसरी गाड़ी से टकरा गई। इसी दौरान साथियों ने बताया कि जिस गाड़ी में टक्कर हुई है वह किसी वरीय पदाधिकारी के रिश्तेदार की है। इसी डर से पुलिस लाइन चले गए थे।
पटना से अनिल की रिपोर्ट