LATEST NEWS

railway news - पटना सचिवालय हॉल्ट पर बनेगा आरओबी, रेलवे ने दी निर्माण को मंजूरी

railway news - पटना से सबसे अधिक व्यस्त रहनेवाले रेलवे समपार में शामिल सचिवालय हॉल्ट पर अब आरओबी का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण के लिए रेलवे ने अपनी मंजूरी दे दी है। निर्माण का सारा खर्च भी रेलवे द्वारा वहन किया जाएगा।

railway news - पटना सचिवालय हॉल्ट पर बनेगा आरओबी, रेलवे ने दी निर्माण को मंजूरी

patna - पटना के व्यस्त रहनेवाले सचिवालय हॉल्ट रेलवे फाटक के पास आरओबी का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए रेलवे ने अपनी मंजूरी दे दी है। इस संबंध में बिहार पथ निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में बननेवाले आरओबी की लिस्ट जारी की है। जिसमें पटना सचिवालय हॉल्ट का नाम भी शामिल है। 

पटना जिले में चार आरओबी की मंजूरी

सचिवालय हॉल्ट के अलावा पटना जिले के दो और आरओबी को मंजूरी दी है। जिसमें मोकामा और मोर और बाढ़ और पुनारख के बीच भी आरओबी बनाया जाएगा। इसके साथ दानापुर स्टेशन लिमिट में भी रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा।

Editor's Picks