लालू प्रसाद यादव की आंख का हुआ ऑपरेशन, सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब दिल्ली में हुई सर्जरी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बाईं आंख के मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) का ऑपरेशन किया गया

Lalu Prasad Yadav cataract surgery
Lalu Prasad Yadav cataract surgery- फोटो : news4nation

Lalu Yadav :  राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की आंखों का ऑपरेशन शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, शनिवार सुबह उनकी बाईं आंख के मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) का ऑपरेशन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। ऑपरेशन के दौरान उनकी बेटी और पाटलिपुत्र से लोकसभा सांसद मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं।


सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन के बाद लालू यादव की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें रखा गया है। चिकित्सकों ने बताया कि कुछ दिनों के आराम के बाद उनकी आंखों की रोशनी में सुधार आने की उम्मीद है। राजद नेताओं और समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।


2022 में सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट

लालू यादव पिछले कई वर्षों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते रहे हैं। इससे पहले दिसंबर 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी दान की थी। किडनी प्रत्यारोपण के बाद से ही लालू यादव नियमित रूप से मेडिकल फॉलोअप और इलाज के लिए दिल्ली आते-जाते रहे हैं। किडनी ऑपरेशन के बाद उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हुआ, लेकिन उम्र और अन्य बीमारियों के कारण उन्हें लगातार चिकित्सकीय देखरेख की जरूरत पड़ती रही है।


उम्र संबंधी बीमारियों की भी शिकायत

किडनी ट्रांसप्लांट के अलावा लालू यादव को हृदय, ब्लड शुगर और अन्य उम्र संबंधी बीमारियों की भी शिकायत रही है। इसी वजह से वे लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं, हालांकि अहम राजनीतिक फैसलों और चुनावी रणनीति में उनकी भूमिका बनी रहती है।


आंखों के ऑपरेशन की खबर सामने आने के बाद राजद के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहत जताई है। पार्टी नेताओं का कहना है कि लालू यादव का स्वास्थ्य पहले की तुलना में बेहतर है और वे डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इलाज और आराम कर रहे हैं।