Bihar Election 2025 - दानापुर में रीतलाल की जीत की दावेदारी पड़ रही कमजोर, मजबूती देने पहली बार चुनाव प्रचार करेंगे लालू यादव

Bihar Election 2025 - बिहार विधानसभा इलेक्शन में लालू यादव ने पहली बार चुनावी रोड शो किया। उन्होंने आज रीतलाल यादव के लिए चुनाव प्रचार किया।

Bihar Election 2025 - दानापुर में रीतलाल की जीत की दावेदारी

Patna - दुलारचंद यादव के मर्डर केस में आरोपी बनाए गए मोकामा प्रत्याशी अनंत सिंह के  जेल जाने  के बाद अब ललन सिंह ने उनके प्रचार की कमान संभाल  ली है। वह अनंत सिंह के लिए क्षेत्र में वोट मांग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब जेल में बंद रीतलाल  यादव को भी मजबूत सहारा मिल  गया है। रीतलाल यादव की हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद अब खुद बीमार लालू यादव ने उनके   प्रचार की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। 

रीतलाल की जीत की  दावेदारी मुश्किल में

बिहार चुनाव से पहले रीतलाल  यादव क्षेत्र में जीत के बड़े दावेदार  माने जा रहे थे। लेकिन जैसे ही भाजपा ने यहां से रामकृपाल यादव को टिकट दिया। रीतलाल यादव की जीत की राह कठिन हो गई। वहीं हाईकोर्ट ने भी उन्हें प्रचार के लिए जेल से बाहर आने की अनुमति नहीं दी। इसके साथ ही पटना में नरेद्र मोदी ने रोड शो के दौरान जिस तरह से रामकृपाल यादव को सपोर्ट किया, उससे भी क्षेत्र में एनडीए को मजबूती   मिलती नजर आ रही है। 

अब लालू करेंगे  प्रचार

2025 के विधानसभा में राजद सुप्रीमो लालू यादव भी आज पहली बार चुनाव प्रचार के लिए निकलने जा रहे हैं। वो दानापुर में रोड शो करेंगे। आज शाम 4 बजे के करीब दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक बाटा से रोड शो शुरू होगा जो खगौल तक जाएगा। ये रोड शो 15 किलोमीटर का होगा। इस दौरान सांसद डॉ. मीसा भारती भी लालू यादव के साथ मौजूद रहेंगी। 

सात महीने से जेल में बंद हैं रीतलाल यादव

रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल 2025 को दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया था। विधायक पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है। इस संबंध में खगौल थाना क्षेत्र में FIR दर्ज की गई थी।

करीब दो महीने पहले सुरक्षा दृष्टिकोण से राजद विधायक को पटना के बेऊर जेल से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था। रीतलाल यादव को हाई सिक्योरिटी वाले तृतीय खंड के T-सेल में रखा गया है।