Land For Job Scam: लालू परिवार की मतदान से पहले बढ़ी मुश्किलें, कल लैंड फॉर जॉब मामले में आएगा फैसला, कोर्ट में पेश होंगे लालू-राबड़ी और तेजस्वी
Land For Job Scam: बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया तो शुरु हो गई है लेकिन इसी बीच लालू परिवार पर बड़ी मुश्किल आ पड़ी है। कल यानी 13 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट फैसला सुनाएगा..जिसके बाद तय होगा कि लालू परिवार को झटका लगता है या राहत...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। फिलहाल पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है। 17 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तिथि है। हालांकि अब तक महागठबंधन और एनडीए में ना तो सीट बंटवारे को लेकर कोई बात बनी है ना ही प्रत्याशियों का नाम तय हुआ है। दोनों ही गठबंधन के नेता अपने अपने घटक दल को मनाने में जुटे हैं। इसी बीच सियासी सरगर्मी बढ़ा देने वाली खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दिल्ली रवाना होंगे। लालू परिवार का दिल्ली दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है।
तेजस्वी राहुल होंगे आमने-सामने
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज देर शाम लालू और तेजस्वी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलेंगे और सीट बंटवारे को लेकर सभी बातों को फाइनल करेंगे। माना जा रहा है कि जल्द ही महागठबंधन में सीटों का ऐलान हो सकता है। हालांकि सियासी दौरे को छोड़ एक और अहम कारण को लेकर लालू परिवार दिल्ली जा रहा है। दरअसल, कल यानी 13 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की कोर्ट में पेशी होनी है। जानकारी अनुसार कल कोर्ट इस मामले में अहम फैसला ले सकता है।
13 अक्टूबर को कोर्ट सुनाएगा फैसला
बता दें कि, लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़े बहुचर्चित मामले में अब फैसला सुनाए जाने की तारीख नजदीक आ गई है। दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट कल यानी 13 अक्टूबर को इस मामले में बड़ा फैसला सुना सकती है। इस मामले में राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपी हैं। यह फैसला सीबीआई की विशेष अदालत में न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत में सुनाया जाएगा। कोर्ट ने सभी आरोपियों को फैसले के दिन व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। जिसके कारण आज लालू-तेजस्वी और राबड़ी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
24 सितंबर को टला फैसला
गौरतलब है कि इस मामले में पहले 24 सितंबर को फैसला सुनाया जाना था। 24 सितंबर को कोर्ट की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू हुई थी और फैसला सुनाने के लिए ढाई बजे का समय तय किया गया था। हालांकि बाद में अदालत ने निर्णय को स्थगित करते हुए 13 अक्टूबर की नई तारीख घोषित कर दी थी। अब सबकी निगाहें 13 अक्टूबर पर टिकी है कि लालू परिवार पर क्या फैसला होता है। बता दें कि अगर सजा होती है तो 7 साल के लिए लालू परिवार को जेल हो सकती है।
क्या है मामला?
‘लैंड फॉर जॉब’ मामला उस समय का है जब लालू यादव 2004 से 2009 तक केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि इस दौरान कई लोगों को रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरियाँ देने के बदले उनसे संपत्तियाँ और ज़मीन अपने या अपने परिवार के नाम पर ट्रांसफर करवाई गईं। सीबीआई की जांच में कहा गया है कि ये ज़मीनें बाज़ार दर से बेहद कम कीमतों पर ली गईं, जो कथित रूप से भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग को दर्शाती हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट