शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन, द्वितीय अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा, विधानसभा पहुंचने लगे एमएलए, अनंत सिंह कब लेंगे शपथ?
Bihar Assembly Session:बिहार विधानमंडल का सत्र का आज पांचवा और अंतिम दिन हैा बिहार विधानमंडल का सत्र भले ही छोटा रहा हो, मगर इसकी सियासी तपिश किसी पूर्ण सत्र से कम नहीं रही है।
Bihar Assembly Session:बिहार विधानमंडल का सत्र का आज पांचवा और अंतिम दिन हैा बिहार विधानमंडल का सत्र भले ही छोटा रहा हो, मगर इसकी सियासी तपिश किसी पूर्ण सत्र से कम नहीं रही है। पांचवें और अंतिम दिन सदन में सदस्य लगातार पहुंचने लगे है, राजनीति का माहौल गरम है और सत्ता-विपक्ष एक-दूसरे की गैरमौजूदगी और हाजिरी को हथियार बनाकर निशाने साधेंगे।
सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। अधिकतर विधायकों ने संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली, मगर चर्चित नाम अनंत सिंह और अमरेन्द्र नारायण को शपथ से वंचित रहना पड़ा,अनंत सिंह इस वक्त जेल में हैं जबकि अमरेन्द्र पारिवारिक कारणवश उपस्थित नहीं हो सके। उधर, सदन का नेतृत्व सँभालने वालों की ताजपोशी भी पूरी धूमधाम से हुई। प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से स्पीकर और नरेंद्र नारायण यादव को डिप्टी स्पीकर निर्वाचित किया गया, जो सत्ता पक्ष की रणनीतिक मजबूती का इज़हार था।
लेकिन इस छोटे से सत्र का सबसे बड़ा सियासी मुद्दा बना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति। विपक्ष का मुखिया सदन में नज़र न आए तो सत्ता पक्ष को राजनीतिक गोलियां चलाने का मौका मिल ही जाता है। सत्ता पक्ष ने इसे जन-जन के मुद्दों से भागने की राजनीति करार दिया, जबकि विपक्ष के कुछ नेताओं ने इसे तेजस्वी की रणनीतिक चुप्पी बताया।
सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई थी और अंतिम दिन राज्यपाल का अभिभाषण भी सदन में पढ़ा गया। इसके साथ ही राज्य का पूरक बजट बिना किसी बड़े विवाद के सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। माना जा रहा है कि व्यय विवरणी पर अगले सत्रों में गर्मा-गर्म बहस देखने को मिल सकती है।कुल मिलाकर, यह छोटा सत्र अपनी सियासी तल्ख़ियों और हाजिरी-गैरहाजिरी की राजनीति के कारण सुर्खियों में रहा, जबकि जनता अब भी इंतजार में है कि सदन उसकी समस्याओं पर भी उतनी ही गर्मजोशी से बहस करे..