Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों के शेयरिंग पर बनी बात ! आज होगा ऐलान, सीएम फेस को लेकर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

Bihar Election 2025: महागठबंधन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार महागठबंधन में आज सीटों का ऐलान हो सकता है। कांग्रेस नेता इसकी जानकारी दी है....

महागठबंधन
महागठबंधन में सीट शेयरिंग - फोटो : social media

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर अब अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने बुधवार को कहा कि सभी दलों के बीच सहमति लगभग बन चुकी है और आज शाम तक सीटों की फाइनल सूची जारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग बहुत ही शांतिपूर्वक और मेलजोल के भाव से तय की गई है। बस एक-दो सीटों पर चर्चा जारी है जो जल्द ही फाइनल हो जाएगी।

आज होगा सीटों का ऐलान 

तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा मानने के सवाल पर तनुज पुनिया ने कहा कि तेजस्वी जी बिहार के सम्मानित और सबसे बड़े नेता हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद सर्वदलीय बैठक में लोकतांत्रिक तरीके से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि वह चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करती। जैसे हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना में हुआ वैसे ही यहां भी बहुमत के बाद विधायक मिलकर फैसला करेंगे।

चुनाव के बाद तय होंगे सीएम-डिप्टी सीएम 

तेजस्वी यादव द्वारा खुद को मुख्यमंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री घोषित किए जाने पर तनुज पुनिया ने कहा कि यह सब बाद में तय होगा। हर दल को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन अंतिम फैसला सभी विधायकों की बैठक में लिया जाएगा। महागठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर पेंच पर उन्होंने कहा कि सभी दलों के बीच बातचीत हो चुकी है। केवल 2-4 सीटों पर मामूली चर्चा बाकी है जो आज शाम तक सुलझ जाएगी। तनुज पुनिया ने माना कि कुछ सीटों को लेकर दलों में असंतोष स्वाभाविक है, लेकिन फैसला हाई कमान के स्तर पर ही होगा।

संविधान विरोधी सोच बढ़ी

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर चप्पल फेंकने की घटना पर तनुज पुनिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। आज़ाद भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ। यह सीधे संविधान पर हमला है और बताता है कि देश में संविधान विरोधी सोच कितनी बढ़ गई है। बंगाल में बीजेपी सांसद पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के पदाधिकारी पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। हम गांधीजी की अहिंसा की नीति में विश्वास रखते हैं और इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं। 

आज तय होंगे उम्मीदवारों के नाम 

दिल्ली में कांग्रेस की CEC बैठक को लेकर तनुज पुनिया ने बताया कि इसमें बिहार की सीटों पर चर्चा होगी और कांग्रेस के खाते में आने वाली सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही नाराजगी पर टिप्पणी करते हुए तनुज पुनिया ने कहा कि हर पार्टी में सीट शेयरिंग के दौरान असंतोष होता है, लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला। इस बार बिहार में जनता INDIA गठबंधन को ही जनादेश देगी।