Bihar Politics: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बनी बात! इस दिन होगा ऐलान, सभी दलों ने तेजस्वी को सौंपी सूची...
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में बैठकों का दौर जारी है। ताजा मिली जानकारी अनुसार महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है। जल्द ही सीटों का बंटवारा होगा।

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टियां अपने अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। एनडीए की नेता अपने स्तर से चुनाव जीतने की रणनीति बना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में बैठकों का दौर जारी है। बीते दिन भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक हुई। इस दौरान सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो गठबंधन ने तय किया है कि सीट शेयरिंग की प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। इस महीने के अंत तक सभी घटक दलों के बीच दूसरे दौर की वार्ता होगी।
तेजस्वी को सौंप दी गई सीटों की सूची
बताया गया है कि गठबंधन के सभी 5 प्रमुख दलों ने अपनी-अपनी दावेदारी वाली सीटों की सूची राजद नेता तेजस्वी यादव को सौंप दी है। राजद के साथ पहले चरण की बातचीत पूरी हो चुकी है। अब अन्य दल इन्हीं प्रस्तावों पर राजद से आगे बातचीत करेंगे और अंतिम सहमति बनेगी। वहीं महागठबंधन में पशुपति पारस की रालोजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को भी शामिल करने पर सहमति बन चुकी है। हालांकि इन दोनों दलों को कितनी सीटें दी जाएंगी, इस पर निर्णय जल्द ही गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी करेगी।
तेजस्वी के आवास पर गठबंधन की अहम बैठक
शनिवार को पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पांचवीं बैठक हुई। इसमें राजद की ओर से तेजस्वी यादव, संजय यादव, आलोक मेहता और रणविजय साहू शामिल हुए। वहीं कांग्रेस से कृष्णा अल्लावारू, राजेश राम, शकील अहमद खान और मदन मोहन झा मौजूद रहे। माले की ओर से कुणाल, धीरेन्द्र झा और राजाराम सिंह, वीआईपी से मुकेश सहनी, बाल गोविंद बिंद और पप्पू चौहान, सीपीएम से ललन चौधरी, अजय कुमार और अवधेश कुमार, जबकि सीपीआई से रामबाबू कुमार, राम नरेश पांडेय और अजय कुमार सिंह बैठक में शामिल हुए।
वोटर सूची पुनरीक्षण पर भी विशेष फोकस
बैठक में वोटर सूची पुनरीक्षण पर भी चर्चा हुई। तय हुआ कि 14 जुलाई को गठबंधन के सभी 6 दलों के जिलाध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक होगी। इसमें निर्देश दिया जाएगा कि वोटर सूची पुनरीक्षण में किसी भी वोटर का नाम न छूटे। पटना से गठबंधन के वरिष्ठ नेता जिला इकाइयों को दिशा-निर्देश देंगे। 28 जुलाई को इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है, ताकि आधार या राशन कार्ड वाले कोई भी मतदाता वंचित न रह जाएं।
साझा घोषणापत्र पर भी चर्चा
बैठक में महिला, युवा और मध्यवर्ग को ध्यान में रखते हुए साझा घोषणापत्र तैयार करने पर भी चर्चा हुई। इसकी जिम्मेदारी गठबंधन की उपसमिति और मीडिया उपसमिति को दी गई है। इसमें राजद, कांग्रेस और माले के प्रमुख बिंदु शामिल किए जाएंगे। वहीं, गठबंधन की कैंपेन कमेटी को इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिस पर अगली बैठक में मुहर लगेगी।