पटना में बड़ी खूनी साजिश नाकाम: 4 अपराधी भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार
Badh/Patna : पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला थाना पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ भारी मात्रा में हथियार बरामद किए, बल्कि एक संभावित खूनी संघर्ष को भी समय रहते टाल दिया। रामनगर दियारा इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो जमीनी विवाद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि 1 दिसंबर 2025 को अथमलगोला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामनगर दियारा इलाके में कुछ अपराधी हथियार के साथ जमा हुए हैं। सूचना मिलते ही अथमलगोला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने छापेमारी की। मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक राइफल, दो देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
जमीनी विवाद में हत्या की थी तैयारी
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पकड़े गए अपराधियों का दूसरे पक्ष के साथ पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद को सुलझाने या दूसरे पक्ष पर हमला करने की नियत से ये लोग हथियारों का जखीरा लेकर वहां जमा हुए थे। अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो इलाके में बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान - गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी अथमलगोला के गंज पर (रामनगर दियारा) के रहने वाले हैं। इनकी पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है:
रामपदारथ राय (65 वर्ष), पिता- स्व. शिवजी राय
संजीव कुमार (28 वर्ष), पिता- जोगेश्वर राय
राम कुमार (18 वर्ष), पिता- मुनट राय
ओम प्रकाश कुमार (18 वर्ष), पिता- अरुण राय
पुलिस का बयान
ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि इन आरोपियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट - रविशंकर कुमार