Railway News: ट्रेनों की रफ्तार थमी! तेजस, अमृत भारत और सम्पूर्ण क्रांति समेत कई ट्रेनें घंटों लेट, देखिए पूरा लिस्ट

Railway News: बिहार सहित पूरे देश में कुहासे के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। तेजस, अमृत भारत और संपूर्ण क्रांति सहित कई ट्रेनें घंटो लेट चल रही है। कई सुपरफास्ट ट्रेनें घंटे देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रही है।

पटना जंक्शन
तेजस, अमृत भारत सहित कई ट्रेनें लेट - फोटो : social media

Railway News:  बिहार में कड़ाके की ठंड और कुहासे से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। कुहासे के कारण अब ट्रेनों और हवाई जहाजों की रफ्तार थमने लगी है। कई ट्रेनें घंटों देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रही है। कुहासे के कारण कई ट्रेन अपने समय से घंटों लेट स्टेशन से खुल रही है। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यात्रियों की यात्रा प्रभावित हो रही है। राजधानी पटना में भी कई ट्रेनें लेट से खुल रही और पहुंच रही है।

सुपरफास्ट ट्रेनों की थमी रफ्तार 

जानकारी अनुसार घने कुहासे के कारण राजेंद्र नगर से खुलने वाली कई प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। तेजस एक्सप्रेस करीब 6 घंटे, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटे, तेजस राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस 2 घंटे और हावड़ा–पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे लेट चल रही हैं।

इस कारण लेट हो रही ट्रेनें 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दृश्यता कम होने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार नियंत्रित रखी जा रही है, जिससे परिचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि स्टेशन आने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें। यात्रियों को ठंड और स्टेशनों पर देरी से आ रहे ट्रेनें दोनों की मार झेलनी पड़ रही है। यात्रियों का जनजवीन प्रभावित हो रहा है। 

ये सुपरफास्ट ट्रेनें भी लेट

12310- नई-दिल्ली-राजेंद्र नगर-तेजस राजधानी एक्सप्रेस- 6 घंटे लेट

12394- नई- दिल्ली-राजेंद्र नगर- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस-  3 घंटे लेट 

20502- आनंद विहार- अगरतला-तेजस राजधानी एक्सप्रेस- 3 घंटे लेट 

22362 - नई- दिल्ली- राजेंद्र नगर- अमृत-भारत ट्रेन- 3 घंटे लेट

12392- नई-दिल्ली-राजगीर-श्रमजीवी सुपरफास्ट- 2 घंटे लेट

12304-नई-दिल्ली-हावड़ा पूर्वा सुपरफास्ट - 3 घंटे लेट

18621- पटना-हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस- 3 घंटे लेट 

18626- हटिया -पूर्णिया कोर्ट कोशी- 1 घंटे लेट

पटना से रंजीत की रिपोर्ट