PATNA : पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख आस पास के लोगों मे हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की। लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल साबित साबित हो रहा था।
तत्काल इसकी सूचना पुलिस अग्निशमन विभाग को दी गयी। घटना की सूचना पर पहुँची दमकल की दर्जनों गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रही। इस दौरान अपार्टमेंट के ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों का सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी और भीषण रूप अख्तियार कर लिया।
वही अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल आग पर नियंत्रण किया जा रहा है। हालाँकि इस दौरान इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
अनिल की रिपोर्ट