Gopal khemka murder: मुख्य आरोपी और शूटर कोर्ट में हुई पेशी, न्यायिक हिरासत में भेजे गए मास्टरमाइंड और शूटर्स
Gopal khemka murder: पटना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य शूटरऔर मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। 8 जुलाई 2025 को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Patna – बिहार के बड़े व्यवसायी और मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता बिल्डर अशोक साहू और मुख्य शूटर उमेश यादव को आज मंगलवार देर शाम पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पेशी के बाद, दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मामले में पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे जमीन विवाद और कारोबारी रंजिश मुख्य वजह थी। पुलिस के मुताबिक, अशोक साहू ने उमेश यादव को खेमका की हत्या के लिए 3.5 लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से 50 हजार रुपये का एडवांस दिया गया था।
एक शूटर्स का हुआ एनकाउंटर
इससे पहलेमंगलवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में हथियार मुहैया कराने वाला अपराधी विकास उर्फ राजा मारा गया। राजा को सोमवार को ही उमेश के साथ गिरफ्तार किया गया था और उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद करने गई पुलिस टीम पर उसने हमला करने की कोशिश की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में वह ढेर हो गया।
बेऊर जेल से भी जुड़े तार
पुलिस ने जांच में बेऊर जेल से भी इस हत्याकांड के तार जुड़े होने की बात कही है और जेल में बंद कुख्यात अपराधी अजय वर्मा से भी पूछताछ की जा रही है, जिस पर सुपारी दिलाने का शक है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश कर रही है। इस गिरफ्तारी और पेशी से व्यवसायी वर्ग में कुछ राहत मिली है, लेकिन कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल अभी भी उठ रहे हैं।
देर रात घर के बाहर हुई थी हत्या
गोपाल खेमका की हत्या 4 जुलाई 2025 की देर रात उस समय कर दी गई थी, जब वे बांकीपुर क्लब से अपनी कार चलाकर गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित अपने अपार्टमेंट लौट रहे थे। अपार्टमेंट के गेट पर घात लगाए बैठे शूटर उमेश यादव ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे।
पुलिस की कार्रवाई: पटना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। सोमवार को मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। उमेश से पूछताछ के बाद पुलिस ने कई अहम सुराग जुटाए, जिसमें हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल, स्कूटी और उसके कपड़े भी बरामद किए गए। सुपारी के तौर पर दिए गए 3 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं।
रिपोर्ट - अनिल कुमार