पटना में बिहार एजुकेशन सम्मिट सीजन-2 का हुआ आयोजन, मंत्री प्रेम कुमार ने जर्नलिस्ट संजीत मिश्रा सहित दर्जनों लोगों को किया सम्मानित

PATNA NEWS : पटना में वेंटजिक मीडिया और मीडिया आउटडोर द्वारा बिहार एजुकेशन सम्मिट, सीजन-2 सह बिहार शिक्षा रत्न सम्मान का आयोजन किया गया. जिसमें मंत्री प्रेम कुमार ने जर्नलिस्ट संजीत मिश्रा सहित दर्जनों लोगों को सम्मानित किया...पढ़िए आगे

पटना में बिहार एजुकेशन सम्मिट सीजन-2 का हुआ आयोजन, मंत्री प्
सम्मानित हुए संजीत मिश्रा - फोटो : social media

PATNA : इवेंटजिक मीडिया और  मीडिया आउटडोर द्वारा बिहार एजुकेशन सम्मिट, सीजन-2 सह बिहार  शिक्षा रत्न सम्मान आयोजित किया गया। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता के रूप में  मंत्री प्रेम कुमार सहकारिता विभाग, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधान परिषद सदस्य अनामिका पटेल, पटना की मेयर सीता साहू तथा भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगडे सहित कई लोग मौजूद थे। मौके पर शिशिर कुमार, सत्यदेव सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल से डॉ कुमार राजेश रंजन, डॉ अमृता सिन्हा, स्कॉलर अबोड स्कूल के प्रबंध निदेशक राणा राहुल सिंह एवं शैक्षणिक निदेशक स्मृति रावत जी, किरण ऑटोमोबाइल के निदेशक  नितिन कुमार, हॉबी वाल्स आइसक्रीम के निदेशक शत्रुघ्न  चौरसिया, एलिट इंस्टीट्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम, जी नोट यूनिवर्सिटी के सहयोगी सहित कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। 

समारोह के दौरान वरीय पत्रकार संजीत मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। संजीत मिश्रा लगभग 18 वर्षों तक स्वतंत्र वार्ता, आईनेक्स्ट, हिंदुस्तान, प्रभात खबर व दैनिक जागरण में वरीय पदों पर काम कर चुके हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा बिहार देवों की भूमि है और शिक्षा के अलख जगाने का काम सबसे पहले किया, बिहार हमेशा से लोगों को रास्ता दिखाने का काम किया है। यहां के ऋषि मुनि महापुरुषों ने पूरे देश दुनिया को सत्य का रास्ता दिखाया है। वहीं, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विधान परिषद के सदस्य अनामिका पटेल ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरूरी है और आज बिहार की महिला भी शिक्षा के प्रति जागरूक हो चुकी है और केंद्र राज्य सरकार मिलकर महिलाओं के शिक्षा के लिए अच्छा काम कर रही है, जब एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है। पटना की मेयर सीता साहू ने सभी को शुभकामनाएं दी।

NIHER

वहीं, कार्यक्रम के आयोजक चंदन राज ने कहा है कि  इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि शिक्षा जगत में जो अच्छा काम कर रहे हैं उनको एक बेहतर मंच देना और उनको सम्मानित कर उनको प्रोत्साहित करना, ताकि वह समाज और अपने राज्य के लिए अच्छा काम कर सके। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा सभी को बिहार शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया,  जिसमें डॉक्टर कुमार राजेश रंजन, डॉ विनीत कुमार, राणा राहुल सिंह, किशन कुमार मिश्रा, अमृता सिन्हा, स्मृति रावत, भीम प्रसाद यादव, समीर परिमल, अमरदीप झा गौतम, आचार्य  रूपेश पाठक, डॉ राजेश कुमार,कुंडल कृष्ण, प्रीति बाला, अनुभूति बर्मा, निकिता पांडे, अनुराग राज, धीरज कुमार,सुशील कुमार, राकेश शांडिल, अरविंद ठाकुर, एल बी मिश्रा, अमित कुमार, विकास कुमार सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया।

Nsmch