Acid Attack: भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक , बुरी तरह झुलसी युवती

Acid Attack: अपराधियों ने एक बार फिर तांडव मचाया, जहाँ बेख़ौफ़ बदमाशों ने सो रही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष की बेटी के चेहरे पर एसिड फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह से जल गया।

 Acid attack
भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक- फोटो : Reporter

Acid Attack: बेगूसराय में अपराधियों का पुनः आतंक देखने को मिला, जहाँ निडर अपराधियों ने निद्रावस्था में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष की पुत्री के चेहरे पर तेजाब डालकर उसे बुरी तरह से जला दिया। इस घटना से बालिका गंभीर रूप से झुलस गई है और उसे उपचार हेतु बखरी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है। यह घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड संख्या 23 में घटित हुई। विवरणानुसार, बालिका गत रात्रि अपने आवास में शयन कर रही थी, तभी अज्ञात अपराधी गृह में प्रवेश कर निद्रावस्था में ही उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। 

जब बालिका की निद्रा भंग हुई, तो उसका चेहरा और हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके थे। वह चीत्कार करने लगी, और उसकी चीख सुनकर परिजन तत्काल उसके पास पहुँचे, परंतु तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका था। आहत अवस्था में बालिका को तत्काल उस स्थान से उठाकर बेगूसराय के बखरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका उपचार चल रहा है। इस घटना के संदर्भ में पीड़िता के पिता एवं पूर्व भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष संजय सिंह राठौड़ ने अवगत कराया कि उनकी पुत्री अपने कक्ष में सो रही थी, तभी किसी अज्ञात अपराधी ने उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी किसी से कोई शत्रुता नहीं है, तथापि अपराधियों द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया है। उन्होंने अपनी पुत्री को सुशील बताते हुए कहा कि इस अपराध का उद्देश्य उनकी समझ से परे है। वर्तमान में, इस घटना के पश्चात क्षेत्र में भय का वातावरण व्याप्त है। 

NIHER

वहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को बताते हुए कहा कि यह एक सोती हुई बालिका पर तेजाबी हमला है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि इस अपराध को करने वाले अपराधी की पहचान कर उसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल, यह घटना ग्राम में चर्चा का विषय बनी हुई है। परिजनों द्वारा इस घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को दे दी गई है। बखरी थाने की पुलिस एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार घटनास्थल पर पहुँचकर संपूर्ण मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

Nsmch

रिपोर्ट- अजय शास्त्री