Bihar Politics : मंत्री संतोष सुमन ने अब्दुलबारी सिद्दीकी पर किया हमला, कहा पहले अपने दल के नेताओं को पढ़ाएं सेक्युलरिज्म, विवादित बयान के लिए मांगे माफ़ी
Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी से माफ़ी मांगने की मांग की है. उन्होंने कहा की सिद्दीकी को पहले अपने दल के नेताओं को सेक्युलरिज्म पढ़ाना चाहिए......पढ़िए आगे

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने राजद नेता व पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के दरभंगा में दिए गए विवादास्पद बयानों की निंदा करते हुए कहा है कि हिंदुओं को नहीं, पहले अपने दल के नेताओं को उन्हें सेक्युलरिज्म का पाठ पढ़ाना चाहिए।
डॉ. सुमन ने कहा कि जातिवाद का जहर फैलाने और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोगों को सेक्युलरिज्म पर प्रवचन देने का कोई नैतिक हक नहीं है। रामायण जलाने, प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करने वालों और वोटों के ध्रुवीकरण के लिए समाज को बांटने की राजनीति करने वालों की असलियत जनता अच्छी तरह से जानती है।
उन्होंने कहा कि इस देश के बहुसंख्यक समाज की सहिष्णुता हमेशा से असंदिग्ध रही है। संविधान को रौंद कर देश मे तानाशाही थोपने वाली और लोकतंत्र को लहूलुहान करने वाली कांग्रेस के साथ रह कर राजद नेता को देश के कन्स्टीच्यूशन की दुहाई देना शोभा नहीं देता है।
डॉ. सुमन ने कहा है कि अपने शासनकाल के 15 वर्षों में राजद ने जिस तरह से समाज को विभाजित कर द्वेष व वैमनस्यता की राजनीति की, उसका सबसे ज्यादा शिकार समाज का वंचित, दलित तबका ही हुआ। ऐसे में राजद नेता को अपने विवादास्पद बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।