Bihar Political News : मंत्री संतोष सुमन ने कांग्रेस के 'गायब' पोस्ट को बताया शर्मनाक, कहा – यह वक्त राजनीति नहीं, एकजुटता का है....
Bihar Political News : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा की 26 निर्दोष नागरिकों की शहादत पर शोक में डूबा है, ऐसे में कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल का 'गायब' पोस्ट शर्मनाक है.....पढ़िए आगे

PATNA : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लघु जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार संतोष कुमार सुमन ने कांग्रेस द्वारा हाल ही में जारी 'गायब' पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जब देश 26 निर्दोष नागरिकों की शहादत पर शोक में डूबा है, तब कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल का 'गायब' पोस्ट शर्मनाक, अमानवीय और पूरी तरह राजनीतिक अवसरवादिता का उदाहरण है।
उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी के इस पोस्ट की कड़ी निंदा करता हूं। यह एक संवेदनशील मुद्दा है और विपक्ष की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह इसकी गंभीरता को समझे। इस समय राजनीति करने की बजाय हमें देश की एकता और सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।” सुमन ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश जानता है कौन संकट के समय देश के साथ खड़ा होता है और कौन सिर्फ ट्विटर और प्रेस कॉन्फ्रेंस से राजनीति चमकाने में लगा रहता है। उन्होंने कहा, “जिन्हें खुद अपने नेता का ठिकाना नहीं पता, वे दूसरों को 'गायब' बता रहे हैं — यह हास्यास्पद ही नहीं, दुर्भाग्यपूर्ण भी है।”
सुमन ने जोर देते हुए कहा कि कल जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने जिस तरह से संयम और गंभीरता से अपनी बात रखी, वही उदाहरण विपक्ष के अन्य दलों को भी अपनाना चाहिए। सुमन ने विपक्ष से अपील की कि वे राष्ट्रहित के मुद्दों पर सरकार के साथ सहयोग करें और शहीदों की शहादत को राजनीतिक बहस का हिस्सा न बनाएं।