Bihar Politics : 'सदन किसी के बाप का नहीं', तेजस्वी के बयान पर भड़के मंत्री संतोष सुमन, कहा-दबंगई और फूहड़पन राजद की पहचान

Bihar Politics : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान की मंत्री संतोष सुमन ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा की गाली-गलौच, दबंगई और फूहड़पन राजद की पहचान रही है.....पढ़िए आगे

Bihar Politics : 'सदन किसी के बाप का नहीं', तेजस्वी के बयान
तेजस्वी के बयान पर भड़के मंत्री - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि विपक्ष अमर्यादित शब्दों से सदन का माहौल बिगाड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर विपक्षी सदस्य का 'सदन किसी के बाप का नहीं' जैसा वक्तव्य आपत्तिजनक व दुर्भाग्यपूर्ण था।

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की ओर से विपक्ष को अपनी बातें रखने का पर्याप्त मौका दिया जा रहा था। नेता प्रतिपक्ष लगातार असंगत तथ्यों के जरिए सरकार पर प्रहार कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाये गए सवालों पर सदन के नेता मुख्यमंत्री ने जवाब दिया। इसके बाद भी नेता प्रतिपक्ष और विपक्षी सदस्यों का हंगामा करना कतई उचित नहीं था।

सुमन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जब सार्वजनिक मंचों से 'यह देश किसी का बाप नहीं है-' का डायलगबाजी करते हैं तो उनके फ्लोवर तो उनसे एक कदम आगे बढ़कर ही अपने नेता का अनुसरण करेंगे। गाली-गलौच, दबंगई और फूहड़पन राजद की पहचान रही है।

उन्होंने कहा कि दरअसल विपक्ष की मंशा अपनी मनमानी और अराजकता से सदन की कार्यवाही बाधित करने के साथ ही अराजकता फैला कर पुराने दिनों की याद को ताजा करना है। राजद के सदस्य अपनी दबंगई और अमर्यादित वक्तव्यों से लोकतंत्र के मंदिर  की गरिमा को गिरा रहे हैं। यह लोकतंत्र और संसदीय परम्परा के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।