Bihar Political News : राजद के वादों पर मंत्री संतोष सुमन ने कसा तंज, कहा जनता को झांसा दे रही आरजेडी....
Bihar Political News : राजद की ओर से किये जा रहे ताबड़तोड़ वादों पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने तंज कसा है. उन्होंने कहा की सब वादे जनता को झांसा देने के लिए किये गए हैं.....पढ़िए आगे

PATNA : बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष सुमन ने कहा की अपने डपोरशंखी वायदों से राजद बिहारवासियों को गुमराह करना चाहता है। राजद ने अब तक जितने भी वायदे किये हैं, वे सब आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रख कर जनता को झांसा देने के लिए किये गए हैं। राजद के पिछले अन्य वायदों की तरह ही उसका नया वायदा 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करने का है। बिहारवासियों को फ्री 200 यूनिट बिजली देने से लेकर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने के उसके लफ्फाजी वायदों का एक मात्र मकसद वोट के लिये झांसा देना है।
मंत्री ने कहा की राजद नेता का यह कहना कि अगर उनकी सरकार बनी तो अपने आप में ही संदेहास्पद है। जब राजद चुनाव महागठबंधन के साथ लड़ेगा तो उसकी एकल सरकार कैसे बनेगी? अगर महागठबंधन की सरकार बन भी गई (जो कि नहीं बनने वाली है) तो क्या महागठबंधन में शामिल सभी दल राजद के हवा-हवाई वायदों व घोषणाओं के साथ होंगे?
उन्होंने कहा की राजद किसी भी तरह सत्ता हासिल कर अपने भ्रष्टाचार व लूट-खसोट को राजनीतिक कवर देने की जुगत में है। बिहार की जनता को राजद के फरेब से सावधान रहने की जरूरत है।