Bihar News : विपक्ष के चक्का जाम पर मंत्री संतोष सुमन ने कसा तंज, कहा वास्तविक मतदाताओं पर विपक्ष को नहीं है भरोसा
Bihar News : 9 जुलाई को बिहार बंद के ऐलान का मंत्री संतोष सुमन ने तंज कसा है. कहा की विपक्ष को वास्तविक मतदाताओं पर भरोसा नहीं है.....पढ़िए आगे

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि विपक्ष को देश और राज्य के वास्तविक मतदाताओं पर भरोसा नहीं है। क्या विपक्ष यह मान रहा है कि फर्जी और बोगस वोटर ही उसकी जीत सुनिश्चित करेंगे? उन्होंने 09 जुलाई को मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्ष के चक्का जाम आंदोलन को मतदाताओं को डराने का प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष अफवाह फैला कर मतदाताओं को डरा और भ्रमित कर रहा है।
सुमन ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग का यह संवैधानिक दायित्व है कि एक भी जेन्युइन मतदाता का नाम वोटरलिस्ट में नहीं छूटे। पुनरीक्षण का सीधा अर्थ मतदाता सूची का शुद्धिकरण है। इस दौरान नए मतदाताओं को जोड़ना भी आयोग का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में फर्जी और बोगस मतदाताओं की अगर छंटनी होती है तो विपक्ष को दर्द क्यों हो रहा है? दरअसल जनता की नजरों से उतर चुका विपक्ष अपनी हार की डर से खुद डरा हुआ है।
सुमन ने कहा कि पुनरीक्षण का काम पूरे बिहार में सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से चल रहा है। आम मतदाताओं का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। मगर विपक्ष पुनरीक्षण के विरोध में आंदोलन कर चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का षड्यंत्र कर रहा है।