Bihar News: 'बिहार का प्रशासनिक ढांचा भ्रष्ट और अयोग्य', नीट हत्याकांड मामले की जांच CBI को सौंपने पर भड़के तेजस्वी यादव, आंकड़ा दिखा कर लताड़ दिया...
Bihar News: बिहार सरकार के द्वारा नीट हत्याकांड मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की खबर को लेकर तेजस्वी यादव भड़क गए हैं। तेजस्वी ने बिहार सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है।
Bihar News: पटना नीट छात्रा हत्याकांड मामले को बिहार सरकार ने सीबीआई को सौंपने की आग्रह केंद्र सरकार से की है। सीएम नीतीश ने शनिवार को अहले सुबह केंद्र सरकार से अपील की कि इस मामले को सीबीआई को सौंपी जाए। वहीं केस को सीबीआई को सौंपे जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भड़क गए हैं। तेजस्वी यादव ने सीबीआई के उन आकंड़ों को सर्वजनकि कर दिया है जो फिलहाल सीबीआई के पास है और सीबीआई जिसका खुलासा नहीं कर पाई है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर बड़ा हमला बोला है।
तेजस्वी का हमला
तेजस्वी यादव ने ट्विट कर लिखा कि, "NEET छात्रा के दुष्कर्म और हत्या का उद्भेदन करने की बजाय बिहार सरकार ने केस को CBI को सौंपने का निर्णय लेकर फिर साबित कर दिया कि बिहार का प्रशासनिक ढाँचा भ्रष्ट, अयोग्य, अदक्ष और अनप्रोफेशनल है जो एक बलात्कार और हत्या के केस को भी नहीं सुलझा सकता। पुलिस से अधिक यह बड़बोली एनडीए सरकार के करप्ट और कंप्रोमाइज़्ड तंत्र की विफलता है जिनके कर्ता-धर्ता मंत्री-मुख्यमंत्री दिन रात आकाश-पाताल से अपराधियों को पकड़ने की डींगे हांकते है"।
12 से 13 साल में भी नहीं सुलझा पाई गुत्थी
तेजस्वी ने आगे लिखा कि,"नवरुणा कांड जैसे अनेक मामलों में सीबीआई 12-13 वर्षों से आरोपियों को नहीं पकड़ पाई तथा जाँच भी बंद कर दी। यही इस मामले में होना है। कहाँ है चुनावों में जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले? बिहार की ध्वस्त और भ्रष्ट विधि व्यवस्था की जवाबदेही कौन लेगा? क्या फिर सरकार द्वारा हेडलाइन मैनेजमेंट के ज़रिए ध्यान भटकाने की कोशिशें होगी"?
पटना से रंजन की रिपोर्ट