Gopal Mandal Controversy: गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल इन दिनों अपने विवादित कारनामों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में होली मिलन समारोह में नर्तकी के गाल पर नोट चिपकाने और मंच पर अश्लील गीत गाने को लेकर घिरे विधायक ने अब यू-टर्न ले लिया है। विवाद बढ़ने पर उन्होंने सारा ठीकरा गायक सुनील छैला बिहारी पर फोड़ दिया। पटना में पत्रकारों से बातचीत में पहले तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा, "चार-चार माइक थे, किसने गाया, पता नहीं", लेकिन बाद में स्वीकार किया कि "छैला बिहारी ने गाना गाया, तो हम डांस करने लगे"।
वायरल वीडियो के बाद मची हलचल
विधायक गोपाल मंडल का अश्लील गाने वाला वीडियो समारोह के दिन से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच, 18 मार्च को बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "ऐसे लोगों का भयंकर प्रतिकार होना चाहिए"।
क्या-क्या हुआ, जानिए पूरी घटनाक्रम
9 मार्च: नवगछिया के गोशाला में एनडीए के होली मिलन समारोह के दौरान विधायक ने नर्तकी के साथ ठुमके लगाए और गाल पर 500 रुपए का नोट चिपकाया।
10 मार्च: नवगछिया के एक हाई स्कूल में होली मिलन समारोह में विधायक ने गायक छैला बिहारी के साथ अश्लील गीत गाए। जब उनका माइक बंद हुआ तो छैला बिहारी ने अपना माइक उन्हें दे दिया, जिसके बाद विधायक दोबारा गाने लगे।
15 मार्च: धमदाहा हाई स्कूल के मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह में पप्पू यादव की मौजूदगी में छैला बिहारी ने वायरल वीडियो पर सफाई दी।
18 मार्च: बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने 'उड़ान कार्यक्रम' में बिना नाम लिए गोपाल मंडल का विरोध किया और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।
19 मार्च: गोपाल मंडल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, "मैं साहसी आदमी हूं, मेरा वीडियो वायरल नहीं होगा, तो किसका होगा"।
विधायक के बयान और सच्चाई में अंतर
मामला गंभीर होने पर गोपाल मंडल ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि, "हम बैठे हुए थे, तभी गायिका झुक गई। हमने उसे प्रोत्साहित करने के लिए 500 रुपए का नोट दे दिया, जो उसके गाल पर लग गया।" जबिक वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि सभी खड़े थे और विधायक गोपाल मंडल खुद जेब से नोट निकालकर नर्तकी के गाल पर चिपका दिया। अश्लील गाने गाने पर गोपाल मंडल ने कहा कि, "चार-चार माइक थे, किसने गाया, पता नहीं।" वहीं वीडियो में दो माइक साफ नजर आ रहे हैं। एक विधायक के पास और दूसरा छैला बिहारी के पास। जब विधायक का माइक बंद हुआ तो छैला बिहारी ने अपना माइक उन्हें दे दिया, जिसके बाद विधायक अश्लील गीत गाने लगे।
छैला बिहारी गोपाल मंडल आमने-सामने
वहीं, गायक छैला बिहारी ने विधायक पर पलटवार करते हुए कहा कि,"गोपाल मंडल को अश्लील गीत गाने पर महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें थप्पड़ मारना चाहिए था।" छैला बिहारी ने कहा, "मुझे पता था कि विधायक विवादित हैं, इसलिए हमने कार्यक्रम का पूरा भुगतान पहले ही ले लिया था।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि "विधायक ने उन्हें शराब पीने का ऑफर दिया था और कहा था कि अगर लड़की लोग थोड़ी-थोड़ी पी लेंगी, तो कमर अच्छे से लचकाएंगी।"
'बचपना सवार हो गया' – छैला बिहारी का तंज
पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव के होली मिलन समारोह में गायक छैला बिहारी ने विधायक पर तंज कसते हुए कहा, "हमने गाने के अश्लील शब्दों को ढकने की कोशिश की, लेकिन विधायक को अचानक बचपना सवार हो गया और वे नंगा गीत गाने लगे।" इस घटना को लेकर विपक्ष ने भी विधायक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।